इस बार के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में कई पहल हुई हैं। गोवा में आयोजित हो रहे 55वें फिल्म महोत्सव में हर भाषा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसमें संगीत, कला और संस्कृति को एक मंच पर लाने का वादा किया गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने प्रख्यात फिल्म अभिनेता और निर्माता अक्किनेनी नागार्जुन राव के साथ गुरुवार को गोवा के पणजी में कला अकादमी में ‘सफरनामा: भारतीय सिनेमा का विकास’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मल्टीमीडिया प्रदर्शनी केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा भारत की समृद्ध सिनेमाई परंपरा और इतिहास के बारे में लोगों तक पहुंचने के उद्देश्य से लगाई गई है। इस मौके पर नागार्जुन ने कहा कि भाषा सिनेमा में बाधा नहीं है। दक्षिण में हम यह सोचते भी नहीं है।
प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान संजय जाजू ने कहा कि भारतीय सिनेमा का इतिहास राजा हरिश्चंद्र फिल्म से शुरू होता है, जब भारत औपनिवेशिक शासन के अधीन था। इसके बावजूद भारत ने सिनेमाई सोच विकसित की और वह परंपरा आज भी बरकरार है। IFFI की इस विशेष पहल का उद्देश्य समृद्ध विरासत को नमन करना है। विशेष रूप से युवा छात्र भी इससे रूबरू होंगे।
भाषा की कोई सीमा नहीं है
जाने-माने अभिनेता नागार्जुन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके लिए सिनेमा भारतीय है और इसमें भाषा की कोई सीमा नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव और राज कपूर, मोहम्मद रफी और तपन सिन्हा जैसे अन्य सौ साल पुराने दिग्गजों द्वारा स्थापित विरासत वास्तव में अभूतपूर्व है।
इन दिग्गजों के सम्मान में है प्रदर्शनी
‘सफ़रनामा’ प्रदर्शनी में चार सेक्शन उन चार महान हस्तियों को समर्पित हैं जिनकी शताब्दी इस वर्ष IFFI में मनाई जा रही है – राज कपूर, मोहम्मद रफ़ी, तपन सिन्हा और अक्किनेनी नागेश्वर राव। यह प्रदर्शनी जनता के लिए 28 नवंबर तक खुली रहेगी।
एनिमेशन सीरीज का शुभारंभ
कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने केटीबी – भारत हैं हम, एनिमेशन सीरीज सीजन-2 का शुभारंभ किया । स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित यह एनिमेटेड सीरीज 1 दिसंबर से दूरदर्शन, वेव्स, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। आकाशवाणी पर एक रेडियो सीरीज और स्पॉटिफाई पर पॉडकास्ट भी होगा। यह सीरीज 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी – जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, मराठी, गुजराती, बंगाली, असमिया और ओडिया शामिल हैं – और सात अंतरराष्ट्रीय भाषाओं – फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, रूसी, कोरियाई, चीनी और अरबी, जिससे यह 150 देशों में पहुंचेगी। लॉन्चिंग के दौरान प्रसार भारती की नए ओटीटी वेव्स के लिए एक सिग्नेचर सॉन्ग भी जारी किया गया।
लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी, सीबीसी के महानिदेशक योगेश बावेजा, शो के निर्माता ग्राफिटी स्टूडियो के मुंजाल श्रॉफ और तिलक शेट्टी, नेटफ्लिक्स इंडिया की सार्वजनिक नीति निदेशक महिमा कौल और प्राइम वीडियो की निदेशक एवं एसवीओडी प्रमुख शिलांगी मुखर्जी भी उपस्थित थे।
Leave a Comment