वक्फ बोर्ड की मनमानियों के बीच कर्नाटक भाजपा नेता और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनवर मणिप्पाडी ने सिद्धारमैया सरकार से वक्फ बोर्ड अवैध तरीके से कब्जा किए गए 29,000 एकड़ जमीनों को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मेरी रिपोर्ट के अनुसार वक्फ बोर्ड में 54,000 एकड़ जमीन रजिस्टर्ड है। इसमें से 29000 एकड़ जमीन का गबन किया गया है।
अनवर ने दावा किया कि अतिक्रमण की गई जमीनों पर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स, मेडिकल कॉलेज और कई नेताओं का कब्जा हो चुका है। भाजपा नेता के मुताबिक, उनकी रिपोर्ट तो संपत्तियों का एक हिस्सा मात्र है। अगर सही से सरकार जांच करे तो कई लोग जेल जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि अगर वक्फ बोर्ड के पास 54,000 एकड़ जमीन रजिस्टर्ड है तो फिर किसानों को नोटिस किस अधिकार से जारी किया गया।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने बीदर किले की 17 संपत्तियों पर किया दावा, इन सभी स्मारकों का संरक्षक है एएसआई, उसे जानकारी ही नहीं
इसके साथ ही भाजपा नेता ने ये भी कहा कि राज्य सरकार अगर पुराने राजपत्रों अधिसूचनाओं की जांच करेगी तो सरकार को किसानों और वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर सही जानकारी मिल सकती है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी रिपोर्ट की भी जांच करने की मांग सरकार से की। भाजपा नेता मंगलुरू में श्री राम सेना के संस्थापक प्रमोद मुथालिक के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने ये बातें कही। इस मौके पर श्री राम सेना के संस्थापक मुथालिक ने भी कहा कि हाल के दिनों में कई एकड़ जमीन को वक्फ प्रॉपर्टी घोषित किया गया है।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक: वक्फ बोर्ड की मनमानियों के खिलाफ वकील भी, मैसूर बार एसोसिएशन ने वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में किया प्रदर्शन
प्रदेश के मठ प्रमुखों को इसके खिलाफ आवाज उठाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन बिल का भी समर्थन किया।
Leave a Comment