मध्य प्रदेश

‘हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा, रोकने के लिए सड़क पर उतरना होगा’, हिन्दू एकता यात्रा से पहले बोले बाबा बागेश्वर

Published by
Kuldeep singh

बाबा बागेश्वर धाम यानि कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिन्दुओं में जनजागृति फैलाने के लिए अपने आश्रम बाबा बागेश्वर धाम, छतरपुर से राम राजा ओरछा तक हिन्दू एकता यात्रा निकाल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने हिन्दुओं के खिलाफ हो अत्याचारों को रोकने के लिए हिन्दुओं से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया। साथ ही इस यात्रा में शामिल भारी संख्या में हिन्दुओं को लेकर कहा कि ये हिन्दुओं की जागृति का प्रमाण व बजरंग बली के भक्तों का उबाल है।

वो यात्रा में शामिल भीड़ को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने ये बात कही। हिन्दू संत ने वक्फ बोर्ड ये मनानियों का जिक्र करते हुए कहा कि ये हिन्दू समाज पर अत्याचार से कहीं अधिक है कि 2005 में कुछ सौ एकड़ जमीनों वाले वक्फ बोर्ड के पास आज साढ़े आठ लाख एकड़ से भी अधिक जमीनें हो गई हैं। हद तो ये है कि वे संसद पर दावा तो ठोंक रहे हैं, लेकिन कल को ये देश पर भी दावा ठोंक देंगे।

बाबा बागेश्वर धाम कहते हैं कि मुझे बाबा बजरंगबली की कृपा और हिन्दुओं पर इस बात का पूरा भरोसा है कि धर्म विरोधियों के खिलाफ एक स्वर में हिन्दू सड़कों पर उतरेगा तो ही इस अत्याचार को रोका जा सकता है। हिन्दू संत ने हुंकार भरी कि हमें हर हाल में जाति-पांति के बंधनों को मिटाना है। जैसी भीड़ हिन्दू एकता यात्रा में आई है, वैसी भीड़ हर दिन बागेश्वर धाम में लगती है। अगर इसी तरह से हिन्दू जातियों में बंटेगा तो कटेगा। हमने एक प्रण ले लिया है कि हिन्दुओं को एक करना है।

इसे भी पढ़ें: मौलाना तौकीर रजा के जहरीले बोल पर बाबा बागेश्वर धाम-हिन्दुओं को समझना होगा, मुस्लिमों में एकता है तो आपमें क्यों नहीं?

29 नवंबर तक चलेगी यात्रा

गौरतलब है कि बाबा बागेश्वर की हिन्दू एकता यात्रा आज यानि कि 21 नवंबर से 29 दिसंबर तक चलेगी, जो कि बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। इस दरमियान सनातन धर्म का प्रसार किया जाएगा। अपनी इस यात्रा के दौरान बाबा बागेश्वर धाम प्रतिदिन 20 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।

Share
Leave a Comment

Recent News