कनाडा का खालिस्तान प्रेम चरम पर पहुंच गया है, जिस कारण से वह लगातार ओछी हरकतें कर रहा है। अपनी इन्हीं हरकतों के चलते वह लगातार भारत के साथ अपने संबंधों को बिगाड़ने की कोशिशें कर रहा है। इसी क्रम में उसने एक बार फिर से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत सरकार पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निज्जर की हत्या की साजिशों के बारे में पता था। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे हास्यास्पद करार दिया है।
क्या है पूरा मामला
कनाडा में गरीबी और खालिस्तानी चरमपंथ दोनों ही तेजी से बढ़े हैं। खुद कनाडा के मूल निवासियों को भी इससे खतरा महसूस होने लगा है और वे इसके खिलाफ आवाज भी उठा रहे हैं। लेकिन, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अपनी सरकार बचाने के लिए 40 खालिस्तान समर्थक सांसदों की आवश्यकता है। इसलिए वो इस मामले में कुछ भी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़कर वह सियासी खेल खेलने की कोशिशें कर रहे हैं। इसी मंशा के तहत कनाडा सरकार का एक अधिकारी एक अखबार को इंटरव्यू देता है।
इसमें वह ये आरोप लगाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निज्जर की हत्या की साजिशों के बारे में पता था। अधिकारी के हवाले से कनाडाई अखबार लिखता है कि निज्जर की हत्या की साजिश केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रची थी। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनएसए अजीत डोभाल को दी। हालांकि, अखबार यह भी लिखता है कि कनाडा के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है।
इसे भी पढ़ें: जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानियों के प्रेम में डूबे, कनाडा में बेतहाशा बढ़ी बाल गरीबी
अपने इंटरव्यू में वह अनाम अधिकारी ये कल्पना करता है कि जब भारत के तीन वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियों ने ये कदम उठाया होगा तो इसकी जानकारी पीएम मोदी को अवश्य दी होगी।
भारत ने भी किया करारा पलटवार
गौरतलब है कि कनाडा निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर पहले भी मनगढ़ंत आरोप लगाता रहा है, लेकिन ये पहली बार है जब उसने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी ओछी कल्पनाशीलता के जरिए निशाना साधने की हिमाकत की है। उसकी इस हरकत पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दो टूक कहा कि कनाडा के इन हास्यास्पद आरोपों को उसी की अवमानना के साथ खारिज किया जाना चाहिए, जिसके वो लायक हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के बदनाम करने वाले प्रोपागेंडा से तनावपूर्ण संबंध और अधिक बिगड़ेंगे। भारत ने कनाडा की इस हरकत को राजनीति से प्रेरित करार दिया है।
इसे भी पढ़ें: ‘हम हैं कनाडा के मालिक’ : खालिस्तानी समर्थकों का उत्पात, खुद को बताया मालिक, कनाडा के नागरिकों से कहा- “देश छोड़ जाएं!”
टिप्पणियाँ