उत्तराखंड

उत्तराखंड : केदारनाथ उपचुनाव में 57 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान, राजनीतिक विशेषज्ञ लगाने लगे हार जीत का अनुमान

हालांकि कुल कितना प्रतिशत मतदान हुआ ये आंकड़ा अभी आना बाकी है।

Published by
दिनेश मानसेरा

रुद्रप्रयाग । केदारनाथ विधान सभा उपचुनाव में आज शाम 5 बजे तक  57 से अधिक प्रतिशत मतदान हुआ।  मतदाताओं में उत्साह देख राजनीतिक पंडितों ने चुनाव परिणामों का गुणा भाग करना शुरू कर दिया है। हालांकि कुल कितना प्रतिशत मतदान हुआ ये आंकड़ा अभी आना बाकी है।

भारतीय जनता पार्टी ने यहां से शैला रानी रावत की मृत्यु के बाद एक बार फिर से पूर्व विधायक रही और वर्तमान में महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा नौटियाल को टिकट दिया है। खास बात ये कि बीजेपी ने राज्य बनने के बाद से इस सीट पर कभी भी किसी पुरुष को टिकट नहीं दिया, आशा नौटियाल दो बार पहले भी विधायक रह चुकी है। जबकि कांग्रेस ने एक बार अपने हारे हुए प्रत्याशी मनोज रावत को ही मैदान में उतारा है।

लोगों के बीच हवा ये है कि मतदान प्रतिशत और लोगों में चल रही चर्चा के बाद यही अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी ये सीट आसानी से निकाल ले जाएगी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी यही दावा कर रहे है उनकी जीत निश्चित है। जबकि कांग्रेस नेता हरीश रावत कहते है, मनोज रावत बेहद सरल व्यक्ति है उनकी मेहनत से ये सीट कांग्रेस की झोली में जाएगी।

बरहाल मुख्य रूप से इस सीट पर मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही रहा है। देखना अब ये है कि उपचुनाव का परिणाम क्या होते है।

Share
Leave a Comment

Recent News