55वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) गोवा में बुधवार 20 नवंबर से शुरू हो रहा है। इसमें देश के साथ ही विदेश की भी फिल्मों की धूम रहती है। एक ही छत के नीचे फिल्मों के इस सबसे बड़े उत्सव में आप उन फिल्मों को भी देख सकते हैं, जो आप थियेटर में भी नहीं देख सकते। मास्टर क्लास और पैनल डिस्कशन में फिल्मों और स्क्रिप्ट की बारीकियां भी सीखने को मिलती हैं। इस फिल्म महोत्सव की खास बात होती है कि यह भाषाओं की बाधाओं को तोड़ता हुआ एकजुटता का भाव लिए होता है। पिछले कुछ वर्षों में इस महोत्सव ने सिनेमा के नए आयाम स्थापित किए हैं। विदेश के फिल्म निर्माता और निर्देशक भी इसमें खिंचे चले आते हैं।
इस बार का भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्देश्य सभी के लिए मनोरंजन (सबका मनोरंजन) है। ऐप के माध्यम से ऑडियो के जरिये राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। दृष्टिबाधित लोग भी क्यूब सिनेमा के द्वारा विकसित Moviebuff Access app के माध्यम से फिल्मों का भरपूर आनंद ले सकते हैं। ऑडियो कमेंट्री तो होगी ही फोन पर स्ट्रीम सुविधा के लिए प्रतिभागियों को केवल कार्यक्रम स्थल पर वाई-फाई से कनेक्ट करना होगा।
स्वातंत्र्य वीर सावरकर फिल्म से होगा उद्घाटन
स्वातंत्र्य वीर सावरकर उद्घाटन फिल्म होगी और यह 21 नवंबर को सुबह 11 बजे से दिखाई जाएगी। अमेरिका की पियानो लेशन 21 नवंबर को दोपहर 12:45 बजे, घराट गणपति , 22 नवंबर, दोपहर 12:45 बजे
महावतार नरसिम्हा (वर्ल्ड प्रीमियर) 24 नवंबर, शाम 4:30 बजे
सैम बहादुर, 24 नवंबर, रात 8:00 बजे
द रूस्टर (ऑस्ट्रेलिया) – 24 नवंबर, शाम 5:15 बजे
आर्टिकल 370 की 26 नवंबर, रात्रि 8:00 बजे, 12th फेल kr स्क्रीनिंग 22 नवंबर को सुबह 11.30 बजे होगी।
सिनेमा में भी दुनिया में चलेगा भारत का जादू
इस बार फिल्म महोत्सव में ऐसा वातावरण बनाया जाएगा जिससे कि हर कोई सिनेमा का जादू अनुभव कर सके। साझा संस्कृति को बढ़ावा देकर भारत वैश्विक नेता के रूप में अपनी भूमिका को फिर सिद्ध करेगा।
ओपनिंग फिल्म होगी बेटर मैन
इस बार के फिल्म महोत्सव में डायरेक्टर माइकल ग्रेसी की फिल्म बेटर मैन ओपनिंग फिल्म होगी। इसकी स्क्रीनिंग आईनॉक्स पणजी में 2.30 बजे से होगी। ब्रिटिश पॉप लीजेंड रॉबी विलियम्स की इस जीवनी में विलियम्स का किरदार खुद विलियम्स ने ही निभाया है। यह रॉबी के बचपन से लेकर चार्ट-टॉपिंग बॉयबैंड टेक दैट के सबसे कम उम्र के सदस्य बनने तक और रिकॉर्ड तोड़ने वाले कलाकार के रूप में उनकी बेजोड़ उपलब्धियों को दिखाती है।
शॉर्टलिस्ट की गई हैं ये वेब सीरीज
कोटा फैक्ट्री
काला पानी
लंपन
अयाली
जुबिली
गोवा के मुख्यमंत्री ने बताया इस बार क्या होगा खास
इससे पहले इफ्फी मीडिया सेंटर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस बार के फिल्म महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर ईएसजी की उपाध्यक्ष डेलीला लोबो, एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक पृथुल कुमार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की संयुक्त सचिव वृंदा देसाई और पीआईबी की महानिदेशक स्मिता वत्स शर्मा उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने बताया कि फिल्म महोत्सव में गोवा की संस्कृति दिखेगी। उन्होंने 14 स्थानीय रूप से निर्मित फिल्मों के साथ एक विशेष गोवा फिल्म सेगमेंट होगा। 22 नवंबर को IFFI परेड में एक शानदार स्काई लालटेन प्रतियोगिता होगी। युवा फिल्म निर्माताओं को बढ़ावा दिया जाएगा। क्रिएटिव माइंड्स ऑफ़ टुमॉरो (CMOT) प्रतियोगिता के लिए प्राप्त रिकॉर्ड 1032 प्रविष्टियां मिली हैं, जबकि पिछले साल 550 एंट्री आई थीं। उन्होंने बताया कि मुफ्त परिवहन सुविधाएं तो मिलेंगी ही इस बार 45% अधिक स्क्रीनिंग थिएटर उपलब्ध होंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) द्वारा संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया जा रहा है।
फिल्म बाजार में ऑस्ट्रेलिया
फिल्म बाजार में एक ऑस्ट्रेलियाई फिल्म मंडप की शुरुआत होगी, जिससे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे।
टिप्पणियाँ