विश्व

इजरायल ने सेंट्रल बेरूत पर किया हमला, हिजबुल्लाह प्रवक्ता ढेर, लेबनान में दहशत का माहौल

इजरायल ने एक बार फिर लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला किया, जिससे लेबनान में भारी तबाही मच गई।

Published by
Mahak Singh

इजरायल ने एक बार फिर लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला किया, जिससे लेबनान में भारी तबाही मच गई। इस हमले में हिजबुल्लाह के मीडिया प्रमुख मोहम्मद अफिफ सहित कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। यह हमला इजरायल द्वारा बेरूत के केंद्र को निशाना बनाने का पहला मामला है जबकि पहले से ही इजरायल हिजबुल्लाह के ठिकानों को दक्षिण बेरूत में टारगेट करता आ रहा था।

सेंट्रल बेरूत में भारी तबाही

बेरूत के रास अल नबा जिले में हुए इस हमले में हिजबुल्लाह के प्रवक्ता मोहम्मद अफिफ की मौत हो गई। इसके बाद मार एलियास इलाके में भी हमले की जानकारी मिली, जहां दो लोगों की मौत और 22 से अधिक लोग घायल हुए। मार एलियास इलाका बेरूत के घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है। इजरायली विमानों ने यहां बमबारी की, जिससे इलाके में भारी तबाही हुई। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, हमले के बाद सायरन की आवाजें गूंजी और चारों ओर जलने की गंध फैल गई। हमले के दौरान एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और एक वाहन पर बमबारी की गई, जिससे वहां भी भारी नुकसान हुआ।

लेबनान में सुरक्षा की स्थिति

हमले के बाद, बेरूत में सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लीना नामक एक स्थानीय निवासी ने बताया कि वह रोजाना इस गली से काम पर जाती थी और आज वहां भारी तबाही देखी। उन्होंने कहा, “गली में काफी नुकसान हुआ है और अब यह स्थिति गंभीर है। अब देश में कहीं भी सुरक्षित नहीं है।” हमले के बाद लेबनान में दहशत का माहौल है और नागरिकों में भय व्याप्त है।

इस बीच, हिजबुल्लाह के सहयोगी सुन्नी मुसलमानों की मस्जिद जामा इस्लामिया पर भी हमले की खबरें आईं। हालांकि, जामा इस्लामिया के अधिकारियों ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा है कि हिजबुल्लाह से संबंधित कोई भी इमारत निशाना नहीं बनाई गई है। इस समय, स्थिति का आंकलन किया जा रहा है और दोनों पक्षों की ओर से ताजा बयान आ रहे हैं।

इजरायली सेना का बयान

इजरायली सेना ने अपने बयान में पुष्टि की है कि इस हमले में हिजबुल्लाह के प्रवक्ता मोहम्मद अफिफ को मार दिया गया है। इसके साथ ही, इजरायली सेना ने दावा किया कि दो दिनों में 200 से अधिक स्थानों को निशाना बनाया गया है, जिसमें बेरूत और दक्षिणी लेबनान के इलाके शामिल हैं। इजरायली हमले में दक्षिणी लेबनान में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

लेबनान की प्रतिक्रिया

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने हालात को गंभीर बताते हुए घोषणा की है कि बेरूत में स्थित स्कूल और कॉलेज दो दिनों तक बंद रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने स्थिति को शांत करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की बात की।

 

Share
Leave a Comment

Recent News