पाकिस्तान में हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं। वहां हिन्दू महिलाओं का अपहरण, उनका इस्लामिक कन्वर्जन और हत्याएं आम सी हो गई हैं। ताजा मामला इस्लामकोट इलाके में 15 और 17 साल की दो हिन्दू लड़कियों का शव पेड़ से लटका मिला। इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने कहा कि जब भी मैं पाकिस्तान, बांग्लादेश में हिन्दुओं की दुर्दशा के बारे देखता हूं तो दुख होता है।
पवन कल्याण ने कहा कि हमारी हिन्दू बहने इस प्रकार के अत्याचारों से गुजर रही हैं, उन्हें अपनी जानें गंवानी पड़ रही हैं। मृतक बहनों की पहचान हेमा और वेंटी की दिवंगत आत्माओं के लिए आंसू बहाते हुए प्रार्थना करता हूं। पवन कल्याण इनसाइट यूके की खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) जैसे तमाम अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा इन घटनाओं पर विफलता पर सवाल उठाया।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि इस्लामकोट के थारपारकर के पास बाबुहार हिंगोरजा गांव में बीते 10 नवंबर को दो हिन्दू बहनों का शव पेड़ लटकता मिला था। इस घटना के बाद तमाम तरह से कयास लगाए जा रहे हैं। इलाके में भय का माहौल है। पाकिस्तान के पुलिस अधिकारियों का कहना था कि दोनों बहनें मानसिक रुप से विक्षिप्त थीं।
तस्वीरें कुछ और ही कहानी बयां कर रहीं
हालांकि, दोनों बहनों की पेड़ से लटके शव भी वायरल हुए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि दोनों बहनों का शव एक ही दुपट्टे और पेड़ की एक ही डाल से लटका हुआ था। तस्वीरों के ध्यान से देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि पहले दोनों ही बहनों की हत्या की गई औऱ फिर बाद में उनके शव को एक ही दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटका दिया गया।
टिप्पणियाँ