गुना, (हि.स.)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में डैम में छलांग लगाकर रील बनवाने की लत युवक को महंगी पड़ गई। उसका दोस्त रील बनाता रहा और युवक डैम में कूदने के बाद डूब गया। यह हादसा रविवार की शाम साढ़े चार बजे धरनावदा थानाक्षेत्र की रुठियाई पुलिस चौकी अंतर्गत गोपीकृष्ण सागर डैम में हुआ। घटना की सूचना मिलने पर एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची युवक की तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चला। फिलहाल उसकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, शहर में कुशमौदा पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले दीपेश पुत्र क्षेत्तर सिंह लोधी (20 वर्ष) अपने दोस्त राज के साथ रविवार शाम गोपीकृष्ण सागर घूमने गया था। यहां डैम के फाटक वाली जगह पर पहुंचकर युवक ने अपने दोस्त को मोबाइल देकर कहा कि मैं ऊंचाई से पानी में कूदता हूं और तुम मेरी रील बनाना। उसके दोस्त ने ऐसा ही किया। जब युवक डैम में कूदा तब उसका दोस्त रील बना रहा था। युवक पानी में कूदने के बाद बाहर नहीं आ सका और कुछ देर तैरने की कोशिश करने के बाद पानी में समा गया। घबराए दोस्त ने आसपास के लोगों व परिजन तथा पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे बल के साथ पहुंचे और युवक की तलाश की। काफी तलाश के बाद भी युवक नहीं मिला तो एसडीईआरएफ टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। देर शाम तक पानी में डूबे युवक का कोई सुराग नहीं मिला।
Leave a Comment