झारखण्‍ड

‘वोटबैंक के लिए घुसपैठ को बढ़ावा देती रही हेमंत सोरेन सरकार’

Published by
WEB DESK

दुमका । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को गांधी मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा में कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर घुसपैठियों को बाहर निकाल दिया जाएगा। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर वोटबैंक के लिए घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने झारखंड बनाने का काम किया और प्रधानमंत्री मोदी झारखंड संवारने के काम कर रहे हैं। शाह ने झामुमो पर प्रहार करते हुए कहा कि अपने वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बढ़ावा दे रहे हैं। राशनकार्ड, मतदाता सूची, बच्चियों के शादी कौन करा रहा है। घुसपैठिए हमारी आदिवासी बहनों से दूसरी, तीसरी, चौथी शादी करते हैं और उनकी जमीन हड़प लेते हैं। ये अपराध को बढ़ावा देते हैं और स्थानीय युवाओं का रोजगार छीन रहे हैं। भाजपा की सरकार बनने पर घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकाल दिया जायेगा।

उन्होंने दावा किया कि हेमंत सरकार 23 नवंबर के बाद जाने वाली है। जिनकी भी जमीन कब्जाई गई है, कानून बनाकर उसे सीधा करने का काम केंद्र सरकार करेगी।

Share
Leave a Comment