उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से दिल को दहलाने वाली घटना सामने आ रही है, जहां झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने के कारण उसकी चपेट में आने से 10 नवजातों की जिंदा ही जलकर मौत होने की खबर है।
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट (SNCU) की ये घटना है। बताया जाता है कि रात करीब 10 बजे SNCU वार्ड में रखे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (ऑक्सीजन सिलेंडर) में कुछ गड़बड़ी हुई। अचानक से उसमें स्पार्क हुआ और अचानक से वहां पर आग लग गई। चूंकि वार्ड में कई सारे ऑक्सीजन सिलेंडर थे, इस कारण से वहां पर जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके की चपेट में आने के कारण 10 शिशुओं की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
बाद में खिड़की तोड़कर अस्पताल के कर्मचारियों ने कई अधजले शिशुओं को बाहर निकाला। इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि फिलहाल 16 बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि 7 बच्चों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 6 बच्चों के परिजनों का भी पता नहीं चल सका है। जिले के डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने व्यक्त की संवेदना
वहीं झांसी मेडिकल कॉलेज की इस हृदयविदारक घटना पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी शोक प्रकट किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को मन को व्यथित करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।
हादसे की जांच के आदेश
इस घटना को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस मामले की तीन स्तरीय जांच की जाएगी। पहले स्तर पर प्रशासन की ओर से जांच की जाएगी, द्वितीय स्तर पर पुलिस मामले की जांच करेगी और तीसरे स्तर पर मजिस्ट्रेट की ओर से भी इसकी जांच की जाएगी।
टिप्पणियाँ