सोशल मीडिया

फेसबुक की मूल कंपनी मेटा पर “अपमानजनक व्यवहार” पर 800 मिलियन यूरो का जुर्माना

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली, (हि.स.)। यूरोपीय संघ के नियामकों ने फेसबुक की मूल कंपनी मेटा पर गुरुवार को 800 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया। मेटा को अपनी ही ऑनलाइन क्लासीफाइड विज्ञापन से जुड़ी कंपनी फेसबुक मार्केटप्लेस को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने का आरोपी पाया गया। उस पर यह जुर्माना “अपमानजनक व्यवहार” को लेकर लगाया गया।

यूरोपीय आयोग 27 देशों के समूह की कार्यकारी शाखा और शीर्ष प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रवर्तक है। आयोग ने मेटा पर 797.72 मिलियन यूरो (841 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया है। जांच में पाया गया कि कंपनी ने अपनी प्रमुख स्थिति का दुरुपयोग किया और प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार में लिप्त रही। ब्रुसेल्स ने मेटा पर आरोप लगाया था कि उसने अपने ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन व्यवसाय को अपने सोशल नेटवर्क से जोड़कर प्रतिस्पर्धा को विकृत कर दिया। उसने मार्केटप्लेस में फेसबुक उपयोगकर्ताओं को “वे चाहें या न चाहें” विज्ञापन दिखाए।

यह भी चिंता थी कि मेटा अनुचित व्यापारिक शर्तें लागू कर रहा था जिसके तहत कंपनी को विज्ञापन-संबंधी डेटा का उपयोग करने का अधिकार दिया गया था जो फेसबुक या इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देने वाले प्रतिस्पर्धियों से उत्पन्न होता था, जिससे मार्केटप्लेस को लाभ हो सके।

वहीं, मेटा ने अपने एक बयान में कहा कि यह निर्णय प्रतिद्वंद्वियों या उपभोक्ताओं के लिए किसी भी “प्रतिस्पर्धात्मक नुकसान” को साबित करने में विफल है और “ऑनलाइन वर्गीकृत लिस्टिंग सेवाओं के लिए संपन्न यूरोपीय बाजार की वास्तविकताओं को नजरअंदाज करता है।” कंपनी ने कहा कि वह इस मामले के खिलाफ अपील करेगी।

Share
Leave a Comment