रोसेउ, डोमिनिक। इस समय पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। अमेरिका हो या फिर ब्रिटेन, रूस या फिर यूक्रेन, हर किसी को भारत से उम्मीद है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना ये देश अक्सर करते हैं। भारत के सहयोग और कठिन समय में साथ देने की वजह से पीएम मोदी को कई देश सम्मानित कर चुके हैं। अब डोमिनिका भी पीएम मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान देकर सम्मानित करेगा।
डोमिनिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 महामारी के दौरान उनके योगदान और दोनों देशों के बीच संबंधो को मजबूत करने के लिए उनके समर्पण के सम्मान में अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करेगा। डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान यह पुरस्कार प्रदान करेंगी। यह शिखर सम्मेलन 19 से 21 नवंबर, 2024 तक गुयाना के जॉर्जटाउन में होगा। डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन और प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराई
प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड महामारी के दौरान फरवरी 2021 में डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराकें प्रदान कीं। इससे डोमिनिका के साथ ही कैरेबियाई पड़ोसियों को भी सहायता मिली। यह इसका सशक्त उदाहरण है कि भारत ने हमेशा से मानवता की रक्षा की है। पीएम मोदी को यह पुरस्कार उनके नेतृत्व में डोमिनिका में भी स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए दिया जाएगा।
डोमिनिका के पीएम ने कहा ये हमारे लिए सम्मान की बात
प्रधानमंत्री स्केरिट ने कहा कि यह पुरस्कार डोमिनिका और व्यापक क्षेत्र के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की एकजुटता के प्रति डोमिनिका की कृतज्ञता को दिखाएगा। प्रधानमंत्री मोदी डोमिनिका के सच्चे साथी हैं। वैश्विक स्वास्थ्य संकट में उन्होंने मदद की। उन्हें सम्मानित करना हमारे लिए भी सम्मान की बात है।
पुरस्कार की पेशकश स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर बल दिया। उन्होंने इन मुद्दों के समाधान में डोमिनिका के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी को मिला मिस्र का सर्वोच्च सम्मान, ऑर्डर ऑफ द नाइल से किया सम्मानित
टिप्पणियाँ