जम्‍मू एवं कश्‍मीर

गैर-कश्मीरियों की हत्या के मामले में NIA का एक्शन, दो मंजिला आवासीय घर किया कुर्क

यह घर आदिल मंजूर लंगू का है, जो फिलहाल हिरासत में है।

Published by
WEB DESK

जम्मू । राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस वर्ष फरवरी में दो गैर स्थानीय लोगों की हत्या में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति की श्रीनगर के जाल्दागर क्षेत्र में संपत्ति कुर्क की। एनआईए की टीम ने एमआर गंज पुलिस के साथ मिलकर 10 मरला जमीन पर बने दो मंजिला आवासीय घर को कुर्क किया। यह घर आदिल मंजूर लंगू का है, जो फिलहाल हिरासत में है।

एनआईए के मुताबिक आदिल पुलिस स्टेशन शहीदगंज में दर्ज एफआईआर (संख्या 08/2024) में आरोपित है। इस मामले को आगे की जांच के लिए एनआईए को सौंप दिया गया था। यह मामला 7 फरवरी, 2024 को शल्ला कदल, करफल्ली मोहल्ला, हब्बाकदल, श्रीनगर में दो गैर-स्थानीय लोगों की हत्या से संबंधित है।

Share
Leave a Comment