महाराष्ट्र

महाराष्ट्र रैली में PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, ‘एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे’

Published by
Mahak Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के चिमूर में मंगलवार को एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर तीखा हमला बोला। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370, नक्सलवाद, विकास, भ्रष्टाचार, और आदिवासी समुदाय के मुद्दों पर कांग्रेस की आलोचना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से एकजुटता बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा, “हम एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।”

अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस को घेरा

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने के लिए सदन में प्रस्ताव लेकर आई है। उन्होंने कहा कि यह कदम पाकिस्तान की मंशा को पूरा करने जैसा है। नरेंद्र मोदी ने कहा, “चंद्रपुर का यह क्षेत्र दशकों तक नक्सलवाद की हिंसा झेलता रहा है, जिसका मुख्य कारण कांग्रेस और उसके सहयोगियों की नीतियां रही हैं। हमारी सरकार ने नक्सलवाद पर अंकुश लगाया है, लेकिन कांग्रेस ने केवल खून-खराबे की राजनीति को बढ़ावा दिया है।”

नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार विकास के बजाय भ्रष्टाचार में लगी है। उन्होंने कहा, “अघाड़ी के लोग विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी कर चुके हैं। ये भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं।” उन्होंने कांग्रेस पर समाज को जातियों में बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया और इसे “खतरनाक खेल” बताया, जिसका उद्देश्य समाज की एकता को भंग करना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में आदिवासी समुदाय के आरक्षण और पहचान को लेकर कांग्रेस की नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “अगर आदिवासी समाज विभाजित होता है, तो उसकी पहचान और ताकत नष्ट हो जाएगी। कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से ही इस देश पर शासन करने की रही है, और इसलिए उन्होंने दलितों, पिछड़ों, और आदिवासियों के सशक्तिकरण में कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की साजिश है कि आदिवासी समुदाय अपनी एसटी पहचान खो दे, जिससे उनकी एकता कमजोर हो जाए।

किसानों की समृद्धि पर जोर

मोदी ने महाराष्ट्र के किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार किसानों की समृद्धि के लिए काम कर रही है। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि और महायुति सरकार द्वारा लागू की गई “नमो शेतकरी योजना” के लाभ गिनाए, जो किसानों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं। मोदी ने कहा, महाराष्ट्र को समृद्ध बनाना है तो किसानों को सशक्त बनाना होगा।

प्रधानमंत्री ने आदिवासी समाज को कांग्रेस की “बड़ी साजिश” के बारे में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासी समुदाय को जातियों में बांटकर उनकी एकता को तोड़ने का प्रयास कर रही है। मोदी ने कहा, कांग्रेस चाहती है कि हमारे आदिवासी भाई अपनी एसटी पहचान खो दें ताकि उनकी पहचान बिखर जाए और उनकी ताकत कम हो जाए।

Share
Leave a Comment

Recent News