देहरादून: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी का चार दिन का सीमांत जिले पिथौरागढ़ जनपद में प्रवास कार्यक्रम होने जा रहा है।
उत्तराखंड राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख श्री संजय के अनुसार, डॉ भागवत के 16 नवंबर से 19 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सर संघचालक डॉ मोहन भागवत जी सभी जिला प्रचारक व वरिष्ठ प्रचारकों के साथ संवाद बैठकें करेंगे।
श्री संजय ने बताया कि 17 नवंबर 2024 को सर संघचालक डॉ भागवत, पिथौरागढ़ जिले में मुआनि में नवनिर्मित शेर सिंह कार्की विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। इस सार्वजनिक कार्यक्रम के साथ-साथ डा. भागवत अपने संबोधन में जनमानस के साथ “वर्तमान की शाखा मिलन व मंडली संघ कार्य की विस्तार पर चर्चा करेंगे।”
सर संघचालक डॉ.मोहन भागवत जी शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन की भी विस्तार से चर्चा करेंगे।
1- स्वदेशी
2- सामाजिक समरसता
3- कुटुंब प्रबोधन
4- नागरिक कर्तव्य
5- पर्यावरण एवं जल संरक्षण
उत्तराखंड की दृष्टि से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विषय में कुछ जानकारियां
वर्तमान में शाखा 1435
मिलन 357
मंडली 211
सीमांत जनपद आने वाले डा भागवत तीसरे सर संघचालक
डॉ मोहन भागवत से आगमन सी पूर्व उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में द्वितीय सर संघचालक श्री गुरु जी का आगमन मायावती आश्रम में तथा तृतीय सर संघचालक बाला साहब देवरस जी का आगमन पिथौरागढ़ में हो चुका है।
टिप्पणियाँ