भुवनेश्वर । अनलाइन गेम के जरिये हुआ प्रेम। अपनी पहचान छुपा कर अपने आप को हिन्दू बता कर प्रेम जाल में फांसने के बाद मनसूर ने ओडिशा आकर लडकी के साथ दुष्कर्म किया। वास्तविक परिचय पता लगने के बाद मनसुर ने युवती को विवाह के लिए इस्लाम में कनवर्ट होने का दबाव बनाया। विरोध करने पर अंतरंग समय के वीडियो को सोशल मीडिया में डालने की धमकी देकर ब्लाकमेल किया और लडकी के परिवार से पांच लाख रुपये वसूला। इसके बाद ओडिशा पुलिस द्वारा बिछाये गये जाल में मनसूर फंस कर गिरफ्तार हुआ है। ओडिशा में इस तरह का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिछले दिनों में प्रदेश में दो इस तरह के लव जिहाद के मामले सामने आये थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले की एक युवती का 2022 में फ्री फायर गेम के जरिये समीर नामक एक युवक से संपर्क हुआ। समीर ने बताया कि वह बिहार का है तथा कश्मीर में नौकरी करता है। खेलते खेलते दोनों में प्रेम हो गया। गेम के जरिये दोनों ने अपने मोबाइल नंबर का आदान प्रदान किया। इसके बाद नियमित बातचीत होने लगी । फोन पर लगभग दो साल बातचीत होने के बाद समीर ओडिशा आया। अपने घर वालों को झूठ बोल कर लडकी पुरी पहुंची । वह होटल में पहुंचने के बाद उसे पता लगा कि समीर हिन्दू नहीं बल्कि उसका नाम मनसूर है। इसे लेकर दोनों में बहस हुई। समीर ने लडकी के साथ होटल में दुष्कर्म किया तथा इसकी वीडियो रिकार्डिंग रख ली। इसके बाद मनसूर ने लडकी के साथ विवाह करने के लिए दबाव बनाना प्रारंभ कर दिया। अंत में लडकी विवाह के लिए तैयार हो गई। लेकिन तब मनसूर ने विवाह के लिए इसलाम में कनवर्ट होने की शर्त रखी। लडकी के परिवार वालों को जब इस संबंध में बताया तो वे इसके लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद मनसूर ने इसलाम में न कनवर्ट होने व विवाह न करने की स्थिति में अंतरंग समय के वीडियो को सोशल मीडिया में जारी करने की धमकी दी। कुछ क्लिप उसने लडकी के पिता को भी भेजा। कुछ क्लिप उसने सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। लडकी ने मनसूर के साथ संपर्क कर वीडियो डिलिट करने का अनुरोध किया। वीडियो डिलिट करने के एबज में उसने पांच लाख रुपये मांगे। लडकी के पिता ने लोकलाज के लिए पांच लाख रुपये किसी तरह उसे दिये। लेकिन इसके बाद भी मनसूर नहीं रुका व लगातार ब्लाकमेलिंग करता रहा।
कोई विकल्प न देख लडकी व उसके परिवार ने पुलिस के साथ संपर्क किया तथा भुवनेश्वर स्थित महिला थाने में इस संबंध मे शिकायत की। महिला थाने की पुलिस ने मनसूर के खिलाफ विभिन्न् धाराओं में मामला दर्ज किया। महिला थाना पुलिस और स्पेशल स्ट्राइक टीम ने उसे पकड़ने के लिए एक ब्लू-प्रिंट तैयार किया था।
प्रीति के जरिए विभिन्न बहाने बनाकर पुलिस ने उसे भुवनेश्वर बुलाने के लिए कहा। पुलिस की बात मानकर प्रीति ने आरोपी मनसूर को भुवनेश्वर बुलाया। भुवनेश्वर आते समय रास्ते में पुलिस ने उसे काबू में ले लिया। समीर को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया। शुक्रवार को पीड़िता का बयान रिकॉर्ड किया गया। डीसीपी पिनाक मिश्रा ने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच के लिए पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेगी ।
टिप्पणियाँ