प्रयागराज जनपद के निकट झूंसी के पास वंदे भारत ट्रेन डिरेल होते-होते बची। रेलवे ट्रैक पर वंदे भारत मोटरसाइकिल से टकरा गई थी। जिस समय यह टक्कर हुई यात्रियों को तेज झटका लगा। मगर राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। मोटर साइकिल वंदे भारत की पहिया में फंस कर काफी दूर तक घसीटती चली गई।
लोको पायलट ने सूझबूझ से ट्रेन की गति को धीमी किया फिर ट्रेन को रोका। उसके बाद पुलिस एवं रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस और रेलवे के टेक्निकल स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर मोटर साइकिल को वंदे भारत के पहिये से अलग कराया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को शाम 4 बजकर 20 मिनट पर वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से प्रयागराज जंक्शन की तरफ रवाना हुई थी। जैसे ही वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज जनपद के निकट झूंसी के पास पहुंची। वहां पर एक अंडर पास के निकट रेलवे ट्रैक पर मोटरसाइकिल छोड़कर दो युवक भाग गए जिससे वंदे भारत की टक्कर हो गई।
बताया जा रहा है कि दो युवक मोटर साइकिल से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। उन दोनों युवकों को लग रहा था कि मोटर साइकिल को रेलवे ट्रैक पार करा लें जाएंगे मगर मोटरसाइकिल का पहिया रेलवे ट्रैक पर अटक गया। पहिया निकालते तब तक सामने से वंदे भारत ट्रेन आ रही थी। दोनों युवक मोटर साइकिल छोड़कर भाग गए। मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट के आधार पर उन दोनों युवकों का पता लगाया जा रहा है।
Leave a Comment