आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी और खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद कराने की धमकी दी। पन्नू का आरोप है कि भारत सरकार ने सिख धर्म के प्रतीक कृपाण को एयरपोर्ट के भीतर पहनने पर रोक लगाई।
पन्नू ने इस फैसले को सिख समुदाय पर हमला बताते हुए भविष्य में सिखों के धार्मिक प्रतीकों पर और अधिक प्रतिबंध लगाने की आशंका जताई। आतंकी पन्नू ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया, जिसमें वह भारत सरकार को धमकी देता दिख रहा है।
उसने आरोप लगाया है कि भारत सरकार आने वाले दिनों में दस्तार (पगड़ी) पर भी प्रतिबंध लगा सकती है। इसके बाद सिखों को अपने धार्मिक प्रतीकों को घर में पहनने पर भी भारत सरकार रोक सकती है। पन्नू ने पंजाब के युवाओं को भडक़ाने की कोशिश की है, और रोष में 17 नवंबर को अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट्स को बंद करवाने की बात कही।
Leave a Comment