उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश : महिलाओं का नाप न लें पुरुष दर्जी, जिम और योग केंद्र में भी तैनात हों महिला ट्रेनर

Published by
सुनील राय

लखनऊ । राज्य महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव दिया है कि दर्जी की दुकान में महिलाओं की नाप लेने के लिए महिला दर्जी होनी चाहिए। पुरुष दर्जी को  नाप लेने से रोका जाए। राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया है। अगर राज्य सरकार इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती है तो पुरुष दर्जी को नाप लेने पर रोक लगाई जा सकती है।

बता दें कि राज्य महिला आयोग ने महिलाओं के खिलाफ छेड़खानी एवं उत्पीड़न की घटनाओं को पूरी तरह नियंत्रित करने के उद्देश्य से यह प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि जिम और योग केंद्र में भी महिलाओं को व्यायाम कराने के लिए कुशल महिला ट्रेनर को नियुक्त किया जाय।

प्रस्ताव में कहा गया है कि किसी भी जिम या योग केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि केंद्र में जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वो सभी कैमरे चल रहे हों। जिम या योग केंद्र में ट्रेनर के आवश्यक कागजात जमाये कराए जाने चाहिए। आयोग ने कहा है कि जिन दुकानों पर महिलाओं  के लिए कपड़े बिकते हैं, वहां पर महिला कर्मचारी की नियुक्ति की जानी चाहिए।

वर्तमान समय मे बहुत सी जगहों पर लेडीज टेलर, पुरुष हैं। यहां तक कि महिलाओं की कपड़े की दुकान पर भी पुरुष कर्मचारी ही कपड़ा दिखाने का कार्य करते हैं। फिलहाल इस प्रस्ताव को लेकर काफी चर्चा है। मगर अभी राज्य सरकार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Share
Leave a Comment

Recent News