उत्तरकाशी। बजरंग दल के प्रदेश संगठन मंत्री अनुज वालिया ने कहा कि उत्तरकाशी में जिस धार्मिक स्थल के कागजात दिखाए जा रहे हैं, उनमें कोई प्रमाणिकता नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि धार्मिक स्थल अवैध है। इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
एक दिसंबर को उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में महापंचायत होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।बृहस्पतिवार को लोनिवि विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता में अनुज वालिया ने कहा कि लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि धार्मिक स्थल में अवैध गतिविधियां हो रही हैं। उन्होंने दावा किया कि धार्मिक स्थल के दस्तावेजों में प्रमाणिकता नहीं है और यह अवैध है। इसके खिलाफ आगे आंदोलन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: CM धामी ने उत्तरकाशी मस्जिद के अभिलेखों की फिर से जांच पड़ताल करने का दिया आदेश, डीएम-एसपी को दिए निर्देश
25 नवंबर को गंगाघाटी में तहसील स्तर पर ज्ञापन दिया जाएगा। एक दिसंबर को एक हिंदू महापंचायत का आयोजित होगी। देवभूमि विचार मंच के बैनर तले उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में महापंचायत आयोजित होगी। जिसमें विहिप, बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, उत्तरकाशी और हमारी संस्कृति को बचाने के लिए सरकार को आगे आना चाहिए। प्रेस वार्ता में विहिप के प्रदेश संगठन मंत्री अजय, जिला महामंत्री कीर्ति महर, अंकित बंठवाण, गणेश, अजय बडोला, दिनेश पंवार, कुलवीर राणा, सचेंद्र परमार, अमर कृष्ण, हरीश डंगवाल आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें: उत्तरकाशी मस्जिद प्रकरण : हिंदूओं पर हुए लाठी चार्ज से नाराज हुए सीएम धामी, खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर लिया एक्शन
Leave a Comment