खुद को लिबरल और अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थक कहते-कहते नहीं थकने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानियों से प्रेम और भारत से नफरत के चलते अब मीडिया की स्वतंत्रता पर आघात करना शुरू कर दिया है। कनाडाई सरकार ने भारत के विदेशमंत्री डॉ एस जयशंकर का साक्षात्कार करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में भारतीय प्रवासियों के प्रमुख अखबार ऑस्ट्रेलिया टुडे को बैन कर दिया है। मीडिया आउटलेट के एमडी जितार्थ भारद्वाज ने इस पर कहा कि वे जनता की आवाज और समावेशी मीडिया के दृष्टिकोण की वकालत करते रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया टुडे ने कनाडाई सरकार द्वारा देश के अंदर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स और पेज को बैन किए जाने पर चिंता जाहिर की। मीडिया आउटलेट ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उसने एस जयशंकर और ऑस्ट्रेलियाई विदेशमंत्री सेनाटोर वांग के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ये बैन लगाए गए हैं। बैन की आलोचना करते हुए ऑस्ट्रेलिया टुडे के मैनेजिंग डायरेक्टर जितार्थ जय भारद्वाज ने उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने भी इस मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया।
जितार्थ ने कहा कि प्रतिबंधों के बाद भी आपका समर्थन हमारे लिए ताकत की किरण रहा है। फिर चाहे वह अन्य प्लेटफॉर्म पर हमारे कवरेज को शेयर करना हो या फिर प्रेस की आजादी की चिंता, प्रोत्साहन या कोई अन्य समर्थन हर चीज ने फर्क डाला है। इसके साथ ही उन्होंने कनाडा सरकार के द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर ट्रूडो सरकार के प्रतिबंध पर कहा कि हम अपनी स्टोरीज को लोगों तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
इसे भी पढ़ें: कनाडा सरकार की शर्मनाक हरकत, एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाने पर ऑस्ट्रेलिया टुडे पर प्रतिबंध, MEA ने दिया जवाब
विदेश मंत्रालय ने कनाडा की ओछी हरकत की निंदा की
ऑस्ट्रेलिया टुडे पर केवल इसलिए प्रतिबंध लगाए जाने, क्योंकि उसने भारतीय विदेशमंत्री डॉ एस जयशंकर का इंटरव्यू लिया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा की आलोचना की और कनाडा के कार्यों को’अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति पाखंड’ करार दिया। उल्लेखनीय है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेशमंत्री जयशंकर ने कनाडा सरकार के द्वारा भारतीय राजनयिकों की निगरानी करने की निंदा करते हुए इसे अस्वीकार्य करार दिया था।
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया टुडे पर कनाडा के बैन पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है।
टिप्पणियाँ