उत्तराखंड

उत्तरकाशी मस्जिद प्रकरण : हिंदुओं पर हुए लाठी चार्ज से नाराज हुए सीएम धामी, खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर लिया एक्शन

Published by
दिनेश मानसेरा

देहरादून । उत्तर काशी मस्जिद विवाद को लेकर प्रदर्शन कर रहे हिन्दुओं पर लाठी चार्ज करने के मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाया है। कल इस घटना की समीक्षा करने के बाद, सीएम धामी ने मस्जिद के भू दस्तावेजों की दोबारा जांच किए जाने के आदेश दिए थे। वहीं, आज मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर एडीएम रजा अब्बास का तबादला सचिवालय देहरादून में कर दिया गया है जबकि पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार को जिला मुख्यालय कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक सीएम कार्यालय ने सरकार की खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट मिलने के बाद उक्त कार्रवाई की है।

उल्लेखनीय है कि 24 अक्टूबर को स्थानीय हिन्दुओं ने उत्तरकाशी में बनाई गई मस्जिद के भू दस्तावेज अवैध बताते हुए प्रदर्शन किया था और इस आंदोलन की अनुमति भी ली थी, बावजूद इसके मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा इस मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई, आरोप प्रत्यारोप के चलते पुलिस ने लाठी चार्ज किया।

पुलिस का आरोप था कि आंदोलनकारियों ने पहले पथराव किया, जबकि हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के पास से पहले पत्थर चलने की बात करते हुए वीडियो वायरल किए। इस घटना के बाद सीएम पुष्कर धामी ने मामले की जांच रिपोर्ट तलब की थी, आज सीएम दफ्तर के निर्देश पर उक्त दोनों अधिकारियों के तबादले कर दिए गए।

Share
Leave a Comment

Recent News