मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मुंबई पुलिस को मिली है। बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पड़ताल में सामने आया है कि कॉल चोरी के मोबाइल फोन से की गई थी।
बांद्रा पुलिस ने लैंडलाइन नंबर पर धमकी भरी कॉल आने के बाद साइबर पुलिस स्टेशन के सहयोग से जांच शुरू की है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 308 (4) और 351 (3) (4) के तहत मामला दर्ज किया गया। छानबीन में पता चला है कि यह कॉल छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर से की गई थी और कॉल करने वाले का नाम फैजान है। मुंबई पुलिस की एक टीम बुधवार को ही रायपुर पहुंची। वहां फैजान को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने धमकी भरी कोई कॉल नहीं की है। उसका फोन चोरी हो गया था। उसने मोबाइल चोरी की शिकायत भी दर्ज कराई है।
(इनपुट एजेंसी)
टिप्पणियाँ