उत्तराखंड

उत्तराखंड : केदारघाटी मार्ग पर बंद कराई गई मांस की दुकानें

हिन्दुत्त्वनिष्ठ संगठनों ने चेताया, कहा- मंगलवार के दिन नहीं खुलें मांस और सैलून की दुकानें

Published by
दिनेश मानसेरा

रुद्रप्रयाग । केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले शहर कस्बों गांवों की मांस की दुकानों और सैलूनों को बंद रखने के लिए हिंदू संगठनों ने अभियान शुरू किया है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि मंगलवार के दिन ये दुकानें खोल कर न सिर्फ सरकारी नियमो का बल्कि सामाजिक सांस्कृतिक मान्यताओं का भी अनादर कर रहे है।

विश्व अखाड़ा परिषद और भैरव सेना से जुड़े हिंदू नेताओ ने कहा है कि यात्रा मार्ग से मांस की दुकानें और सैलून मंगल वार के दिन भी खुले रखने है हिंदुओ की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। ये दुकानें मंगलवार के बजाय शुक्रवार को बंद दिखाई देती है।
बीते मंगलवार को फाटा गुप्तकाशी और अन्य स्थानों पर हिंदू संगठनों ने मांस की दुकानें और सैलून बंद करा दिए और दुकानदारों को चेताया कि वो मर्यादा में रह कर अपना कारोबार करें अन्यथा यहां से चले जाएं।

धर्म संस्कृति विभाग के संयोजक अशोक सेमवाल, मोहित मैठाणी, भैरव सेना के अंकित राणा , संते सिंह आदि नेताओ ने कहा है कि केदारघाटी में बाहर से आए मुस्लिम युवकों द्वारा क्षेत्र की मर्यादाएं नष्ट की जा रही है उनके इन मनसूबो को हम कामयाब नही होने देंगे।

 

Share
Leave a Comment