अमेरिका के नए राष्ट्रपति अब डोनाल्ड ट्रंप होंगे। अमेरिका में शुरुआत से ही इस बात के अनुमान लगाए जा रहे थे कि इस बार ट्रंप ही जीतेंगे। हालांकि उनके सामने जो बाइडेन की हार सुनिश्चित देखकर कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया गया था, मगर यह सब नाकाफी साबित हुआ।
इन सबके एक सबसे रोचक बात उभरकर आई है। चार वर्ष पूर्व जब ट्रंप राष्ट्रपति चुनावों के बाद पूर्व राष्ट्रपति हुए थे अर्थात जो बाइडेन ने विजय पाई थी, तो ट्रंप के समर्थकों ने चुनावों में धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। उस विरोध प्रदर्शन को दंगे का नाम दिया गया था। वाशिंगटन डीसी में यूनाइटेड स्टेटस कैपिटल बिल्डिंग पर ट्रंप के समर्थक जुट गए थे और उन्होंने यह दावा किया था कि यह चुनाव निष्पक्ष नहीं थे।
ऐसा कहा गया कि इन समर्थकों को डोनाल्ड ट्रंप ने उकसाया था। ऐसा माहौल बनाया गया कि डोनाल्ड ट्रंप लोकतंत्रविरोधी हैं और देखते ही देखते सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स से उन्हें हटा दिया गया। वर्तमान में एक्स नाम से प्रचलित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उस समय वर्ष 2021 में ट्विटर नाम से विख्यात था। ट्विटर उस समय पूरी तरह से कम्युनिस्ट शिकंजे में और जैक डोरसी के नियंत्रण में था। ट्विटर पर भी डोनाल्ड ट्रंप को प्रतिबंधित कर दिया गया।
उस समय ट्विटर की आलोचना भी हुई थी, मगर कोई लाभ नहीं हुआ। समय ने करवट ली। ट्विटर बिका और खरीदा कारोबारी एलन मस्क ने। एलन मस्क ने सबसे पहले उस कथित निष्पक्षता के चंगुल से एक्स को मुक्त कराया और ट्रंप के खाते को रीस्टोर किया। एलन मस्क ने इन चुनावों में खुलकर ट्रंप का साथ दिया यहां तक कि एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का एक बहुत ही विस्तृत इंटरव्यू भी लिया था। जो इंटरनेट पर बहुत लोकप्रिय हुआ था। एलन मस्क ने खुलकर अमेरिकी मुख्यधारा मीडिया के झूठों का बार-बार अपने प्लेटफॉर्म पर खंडन किया और जब-जब अमेरिकी मुख्यधारा मीडिया ने ट्रंप के विरुद्ध एजेंडा चलाया तब ट्रंप का साथ एलन मस्क ने दिया।
जहां पिछले चुनावों के बाद डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर प्रतिबंधित कर दिया गया था, तो यह भी भाग्य का अजब खेल है कि उसी ट्विटर अर्थात एक्स ने वर्ष 2024 में ट्रम्प को ताज दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। जिसकी स्वीकारोक्ति आज डोनाल्ड ट्रंप ने अपने विजयी भाषण में भी की। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क सुपर जीनियस हैं। वर्ष 2021 से वर्ष 2024 तक की डोनाल्ड ट्रंप की यह यात्रा एक प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित होने के बाद उसी प्लेटफॉर्म द्वारा समर्थन की अद्भुत कहानी है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप विजयी हुए।
टिप्पणियाँ