जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां महाराष्ट्र की एक महिला प्रतिमा न्याय की गुहार लगाते हुए रोती हुई पहुँची। प्रतिमा वर्ष 2020 में लॉकडाउन से कुछ ही समय पहले एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जयपुर आई थीं। लॉकडाउन लगने के कारण वह जयपुर में ही फंस गईं और रहने के लिए एक फ्लैट किराए पर लिया। समय बिताने और स्वस्थ रहने के लिए एक जिम ज्वाइन किया, जहाँ उनकी मुलाकात जिम ट्रेनर आरिफ इनायत से हुई।
प्रतिमा का कहना है कि जिम ट्रेनर आरिफ ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। आरिफ ने प्रतिमा का धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया। युवती का आरोप है कि आरिफ ने उससे शादी से पहले जबरन शारीरिक संबंध बनाए। शादी के बाद भी आरिफ ने प्रतिमा का नाम नहीं बदला।
प्रतिमा के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद आरिफ ने उसकी पैतृक संपत्ति पर भी अपना अधिकार जमाना शुरू कर दिया। मुंबई स्थित उसकी संपत्ति को औने-पौने दाम पर बेच दिया गया, और जब प्रतिमा ने विरोध किया तो उस पर और पैसों का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरिफ ने प्रतिमा को पैसे न देने पर तलाक देने की धमकी भी दी।
प्रतिमा इस समय डेंगू से पीड़ित हैं, और उसकी ढाई साल की बेटी भी बीमार है। बावजूद इसके, आरिफ ने न तो उनका इलाज करवाया और न ही आर्थिक मदद की। प्रतिमा ने शिकायत की कि आरिफ उसे लगातार पैसे देने का दबाव बना रहा है लेकिन उसके इलाज की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। अपने दर्द और आर्थिक कठिनाइयों से तंग आकर प्रतिमा ने हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य से संपर्क किया और उन्हें अपनी स्थिति के बारे में बताया।
आरिफ ने प्रतिमा का धर्म परिवर्तन कराकर उस पर बुर्का पहनने और नमाज पढ़ने का दबाव डाला। लेकिन उसने प्रतिमा का नाम नहीं बदला। प्रतिमा को अब यह समझ में आ रहा है कि आरिफ ने यह सब संपत्ति को हड़पने के लिए एक सोची-समझी साजिश के तहत किया। निकाह से पहले आरिफ के पहले से ही पाँच बच्चों का पिता होने की जानकारी प्रतिमा को नहीं थी, और इस सच का खुलासा होते ही वह खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगी।
पुलिस ने प्रतिमा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उसे सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और प्रतिमा के सभी आरोपों की पुष्टि के लिए साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। प्रतिमा नेअपनी घर वापसी की इच्छा जाहिर की है और अपनी जिंदगी को फिर से संवारने की बात कही है।
Leave a Comment