उत्तर प्रदेश

मुस्लिम परिवार ने छपवाया निकाह का सनातनी कार्ड, पहले पेज पर गणेश जी और अन्दर राधा-कृष्ण का चित्र

Published by
सुनील राय

लखनऊ । आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि मुस्लिम परिवारों में शादी का कार्ड उर्दू में या फिर अंग्रेजी में छपवाया जाता है। मगर इस बार उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में एक मुस्लिम परिवार का निमंत्रण कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है।  मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी की शादी के लिए हिन्दू अतिथियों के लिए हिंदू रीति रिवाज से भी निमंत्रण कार्ड छपवाया है।

मुस्लिम परिवार का कहना है कि शादी में हिंदू अतिथियों को निमंत्रित करने के लिए हिंदू रीति-रिवाज से कार्ड छपवाए गए हैं। उस निमंत्रण कार्ड पर भगवान गणेश और भगवान श्री कृष्ण के चित्र भी छपवाये गए हैं।  यह कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  जानकारी के अनुसार निमंत्रण कार्ड पर वर-वधू और रिश्तेदारों के नाम छपवाए गए हैं।  शादी के कार्ड में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो छपवाई गई है। शादी की तारीख 8 नवंबर और उस पर ‘राजा फतेहपुर पूरे अलीदीन गांव’ का पता लिखा हुआ है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस निमंत्रण कार्ड के बारे में बताया गया है कि मुस्लिम परिवार की बेटी समा बानो का निकाह रायबरेली के महाराजगंज क्षेत्र के निवासी इरफान से होना तय हुआ है। परिवार के लोगों का कहना है कि हिंदू अतिथियों को निमंत्रण देने के लिए हिन्दू रीति – रिवाज से निमंत्रण कार्ड छपवाया गया है।

Share
Leave a Comment

Recent News