उत्तराखंड : बाबा केदार का पंचमुखी उत्सव, दर्शन सुलभ होने से भक्तों में उत्साह

Published by
दिनेश मानसेरा

रुद्रप्रयाग । बाबा केदारनाथ ज्योतिर्लिंग धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाने के उपरांत बाबा की पंचमुखी उत्सव मूर्ति की डोली अब ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखी जायेगी। अभी तक ये मूर्ति मंदिर के भंडार गृह में रखी जाती थी।

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अनुरोध पर अब इस मूर्ति को शीतकाल के लिए श्रद्धालुओ के दर्शनार्थ रखा गया है। ऐसा इस लिए करा जा रहा है ताकि बाबा केदारनाथ में आस्था रखने वाले श्रद्धालु शीतकाल में भी उनकी प्रतिकात्मक पूजा कर सके। इस सनातन परंपरा से पूरे वर्ष भर बाबा केदारनाथ के लाखो भक्तो का यहां आना जाना रहेगा।

समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मंदिर समिति के इस प्रस्ताव पर व्यापक विचार विमर्श के बाद  ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर के तीर्थ पुरोहितों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव मूर्ति चांदी से निर्मित है और हर साल यात्रा समाप्त होने के बाद ऊखीमठ मंदिर में लाई जाती है जहां उसे गर्भ गृह के भंडार गृह में रख दिया जाता है और यात्रा शुरू होने से पूर्व ही बाहर लाया जाता था। अब ये मूर्ति श्रद्धालुओ के लिए आस्था का केंद्र बनी रहेगी और शीतकालीन प्रतिदिन पूजा भी इसी मूर्ति के समक्ष की जा सकेगी। मंदिर समिति के इस निर्णय से बाबा केदार के भक्तो में नया उत्साह देखने को मिल रहा है।

Share
Leave a Comment