उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से शादी कर सनातन धर्म अपनाया, जिससे यह मामला काफी चर्चा में आ गया है। नूरी नाम की लड़की ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम निशा रखा और अखिलेश कुमार के साथ सात फेरे लिए।
सीतापुर के मछरेहटा निवासी अखिलेश कुमार लुधियाना में एक फैक्ट्री में काम करते थे, जहां उनकी मुलाकात नूरी नाम की मुस्लिम लड़की से हुई। दोनों के बीच पिछले डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन उनके बीच मजहबी भेदभाव ने शादी के लिए उनके परिवारों को राजी नहीं किया।
हिंदू शेर सेना का समर्थन
अखिलेश और नूरी की प्रेम कहानी के इस मोड़ पर, दोनों ने हिंदू शेर सेना से संपर्क किया, जो एक हिंदू संगठन है। संगठन ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों को सीतापुर बुलाया और रामकोट स्थित काली माता मंदिर में पूरे रीति-रिवाज के साथ उनकी शादी का आयोजन किया। शादी से पहले नूरी ने हिंदू धर्म अपनाया और अपना नाम बदलकर निशा रख लिया। इस विवाह के आयोजन में हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू की अहम भूमिका थी।
मैंने अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपनाया
शादी के बाद, निशा ने कहा- मेरा नाम पहले नूरी था लेकिन अब मैंने अपना नाम बदलकर निशा रख लिया है। मैंने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है और अखिलेश कुमार से शादी की है। बहराइच में हुई हिंसा के कारण मैंने सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया
अखिलेश ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा, बहराइच में जो हुआ, वह दुखद है। नूरी ने अपनी इच्छा से सनातन धर्म अपनाया और हम दोनों ने विवाह कर लिया।
जहां एक तरफ निशा के परिवार ने इस शादी से दूरी बनाए रखी, वहीं अखिलेश के परिवार ने निशा को अपनाया और उसे अपने घर लेकर आए।
टिप्पणियाँ