मध्य प्रदेश

Zomato से मंगाई सेव-टमाटर की सब्जी में मिले हड्डी के टुकड़े, होटल नसीब पर हुई बड़ी कार्रवाई

Published by
Mahak Singh

उज्जैन, मध्य प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां शाकाहारी भोजन का ऑर्डर करने पर नॉन-वेज भोजन मिला। यह घटना राजगढ़ निवासी दवाई कंपनी के एम आर मनोज चंद्रवंशी के साथ हुई है और कंपनी के काम से उज्जैन आए हुए थे। खाती समाज के मंदिर में ठहरे मनोज ने दोपहर के भोजन के लिए जोमैटो से सेव-टमाटर की सब्जी का ऑर्डर किया लेकिन खाने में हड्डी के टुकड़े पाए जाने पर वह हैरान रह गए।

शिकायत दर्ज होने पर हुआ खुलासा

मनोज चंद्रवंशी ने नीलगंगा पुलिस थाने जाकर इसकी शिकायत की। पुलिस द्वारा खाद्य विभाग को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने जांच के लिए होटल नसीब का दौरा किया। जांच में यह पाया गया कि होटल में शाकाहारी और मांसाहारी भोजन को एक ही रसोई में तैयार किया जा रहा था। इसके अलावा, होटल में घरेलू गैस सिलेंडर का भी उपयोग किया जा रहा था जो सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है।

होटल का लाइसेंस रद्द

खाद्य विभाग की टीम ने होटल नसीब में कई अनियमितताओं के चलते सख्त कदम उठाते हुए होटल का लाइसेंस रद्द कर दिया और तत्काल प्रभाव से व्यवसाय को बंद कर दिया। खाद्य अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा लिखित में दी गई शिकायत पर कार्रवाई की गई। उनके अनुसार, होटल में शाकाहारी और मांसाहारी खाना अलग-अलग रसोई में नहीं बनाया जा रहा था, जो गंभीर लापरवाही है।

जांच के दौरान होटल संचालक ने माना कि गलती से वेज के साथ नॉनवेज मिल गया होगा। इस तरह की लापरवाही से होटल में खाने वाले ग्राहकों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो सकता है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई।

मनोज चंद्रवंशी ने बताया कि उन्होंने शाकाहारी भोजन ऑर्डर किया था परंतु उन्हें नॉनवेज भोजन मिला, जिससे वह स्तब्ध रह गए। उन्होंने बताया कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद खाद्य विभाग की टीम ने होटल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

 

Share
Leave a Comment