बांग्लादेश कट्टरपंथ की राह पर है और वहां पर हिंदुओं और गैर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जारी है। एक भयावह खबर चटगांव से आ रही है और इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इन वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि चटगांव में जिहादी, सेना के साथ मिलकर हिंदुओं घरों को निशाना बना रहे हैं। हिंदुओं के घरों में लूटपाट कर रहे हैं। हिंदुओं के घरों का पूरा डेटा बांग्लादेश की सेना के पास है और इसी के जरिये हिंदुओं की पहचान की जा रही है। वहीं पीड़ित दूसरे देशों में रह रहे हिंदुओं और वहां की सरकारों से मदद की अपील की है।
बांग्लादेश में शेख हसीना को सत्ता से बेदखल करने के बाद से ही हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जारी है। शेख हसीना के पार्टी के नेताओं की हत्या तो की ही गई, हिंदुओं को भी निशाना बनाया गया। हिंदू महिलाओं और बेटियों का अपहरण और दरिंदगी की खबरें आईं। जो हिंदू अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया जा रहा है। कट्टरपंथी जिहादी अब इस्कॉन को भी निशाने पर ले रहे हैं।
The situation in Chittagong is very bad. Military Force is carrying out massacres against Hindus under the orders of Yunus for protesting agaisnt the attack of temple . They are looting the houses of Hindus. #StopKillingBangladeshiHindus#ArmyKillingBangladeshiHindus… pic.twitter.com/3naEhCtynU
— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VHindus71) November 5, 2024
अब कल रात चटगांव से एक खौफनाक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे जिहादियों की भीड़ आती है और हिंदुओं को पीटना शुरू कर देती है। बांग्लादेश की सेना भी उनका पूरा साथ दे रही है। कई एक्स हैंडल से ये वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।
इन हैंडल में बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की सेना ने हिंदुओं पर अंधाधुंध हमलों और गोलीबारी के सबूतों को मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे नष्ट कर दिए। यह नहीं पता है कि कितने हिंदू मारे गए। बांग्लादेश की सेना हिंदुओं के घरों को लूट रही है। एक हृदय रोगी को पीटा गया और उसकी बेटी के साथ सैन्य बलों ने छेड़छाड़ की। चटगांव में बहुत खराब हालात हैं। बांग्लादेश की सेना चटगांव में हिंदुओं के घरों में घुसकर नरसंहार कर रही है। कृपया हमें बचाएं।
बुधवार सुबह खबर आई कि मुस्लिम युवक ने फेसबुक लाइव के दौरान इस्कॉन और सनातन धर्म को आतंकी संगठन कहा था। इसके विरोध में हिंदू समुदाय सड़कों पर उतरा। उस समय बांग्लादेश की सेना ने लाठियां और डंडे बरसाए। इसके बाद रात में चटगांव के हजारी गली में छापा मारा। वहां 100 लोगों को गिरफ्तार किया और फिर पूछताछ के बाद कुछ लोगों को छोड़ दिया।
टिप्पणियाँ