उत्तराखंड

उत्तराखंड : मार्चुला बस हादसे पर जश्न मना रहा था मोहम्मद आमिर, सोशल मीडिया पर लिखा- हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी

Published by
दिनेश मानसेरा

पौड़ी गढ़वाल । उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए मार्चुला बस हादसे पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे में 36 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिनमें कई परिवारों ने अपने घरों के चिराग खो दिए। इस हादसे से अभी क्षेत्र के लोग उबर भी नहीं पाए थे कि मोहम्मद आमिर ने हादसे में मारे गए लोगों की तस्वीरों के साथ “हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी” का मजाकिया कैप्शन पोस्ट किया।

इस पोस्ट को देखकर स्थानीय लोगों में आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने तुरंत पौड़ी गढ़वाल पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस आपत्तिजनक पोस्ट का संज्ञान लिया और आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पौड़ी गढ़वाल पुलिस की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी का पता लगाया और उसे जेल भेज दिया।

आरोपी की जानकारी

  • नाम: मोहम्मद आमिर
  • उम्र: 50 वर्ष
  • पिता का नाम: अब्दुल रहमान
  • स्थायी पता: कोटद्वार रोड, रामनगर, जिला- नैनीताल
  • वर्तमान पता: नौगांव स्यूंसी, थाना- थलीसैंण

बस हादसे में परिवारों ने खो दिए अपने प्रियजन

गौरतलब है कि इस बस हादसे ने कई परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया है। 36 लोगों की एक साथ मौत होने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। दुर्घटना में एक ही गाँव के कई लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिससे पूरे गाँव में मातम का माहौल है। ऐसे में इस हादसे पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिसके चलते आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपी पर सख्त कार्रवाई की अपील की थी। पुलिस की साइबर टीम ने जांच-पड़ताल कर आरोपी को हिरासत में लिया और उसे जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि इस तरह की असंवेदनशील हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share
Leave a Comment