मनोरंजन

‘विश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगें’, सलमान खान को फिर मिली धमकी

मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन को बीती रात किसी शख्स ने धमकी भरा मैसेज भेजा। उसने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का भाई होने का दावा किया

Published by
Sudhir Kumar Pandey

मुंबई, (हि.स.)। अभिनेता सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के सहयोगी के नाम पर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी न देने पर फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस को मिले धमकी वाले मैसेज के बाद पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की दोबारा समीक्षा की है।

मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन को बीती रात किसी शख्स ने धमकी भरा मैसेज भेजा। उसने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का भाई होने का दावा किया है। मैसेज में कहा गया कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें विश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी या फिर 5 करोड़ रुपये की रकम चुकानी होगी। मैसेज भेजने वाले शख्स ने कहा है कि सलमान खान इस मैसेज का पालन करने में विफल रहते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

सलमान खान को मिली इस नई धमकी की शिकायत मुंबई पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले सलमान खान को कई बार धमकी मिल चुकी है। इसलिए पुलिस अलर्ट मोड पर है।

Share
Leave a Comment