हरियाणा

दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर हिंदू परिवार के घर पर हमला करने वाला राशिद गिरफ्तार

Published by
WEB DESK

फरीदाबाद, (हि.स.)। बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में पटाखे चलाने को लेकर हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य आरोपी आशिफ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

हिंदू परिवार की ओर से आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी आशिफ पुत्र कमरुद्दीन को गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम आरोपियो की धर-पकड़ के लिए प्रयास कर रही थी।। आज आरोपी राशिद पुत्र कमरुद्दीन को चंदावली पुल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि पटाखे चलाने को लेकर झगडा हुआ था।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार दिवाली के मौके पर हिन्दू परिवार का बच्चा अपने घर के बाहर पटाखे जला रहा था। बगल में रहने वाले मुस्लिम परिवार को ये रास नहीं आया। राज और आशिफ अपने घर से बाहर निकले और बच्चे को गंदी-गंदी गालियां देते हुए उसे दो-तीन थप्पड़ जड़ दिया। बच्चे के पिता ने जब उन्हें रोका तो दोनों उनसे भी भिड़ गए। उन्हें भी मारा पीटा। पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब समझाने के लिए मुस्लिमों के घर में गए तो वहां समझने की जगह मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों ने ईटों और पत्थरों से हमला कर दिया। हिन्दू परिवार के घर के मुख्य दरवाजे को तोड़ दिया। मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उनकी बेटी के कपड़े फाड़ दिए, उसके साथ छेड़छाड़ की। उसे नाखूनों से नोचा। पीड़िता ने बताया कि उनके घर में करीब 40-50 आदमी घुसे थे। मुस्लिम कट्टरपंथियों की यह दबंगई पीड़ित परिवार के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।

 

Share
Leave a Comment