उत्तर प्रदेश

यूपी उपचुनाव की तारीख में बदलाव, अब इस दिन होगा मतदान

Published by
Mahak Singh

उत्तर प्रदेश में होने वाले 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले यह उपचुनाव 13 नवंबर को होना था लेकिन अब चुनाव आयोग ने इसे 20 नवंबर के लिए पुनर्निर्धारित किया है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने 13 नवंबर को होने वाले सामाजिक, सांस्कृतिक, और धार्मिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए तारीख बदलने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया।

चुनाव की नई तारीखें और सीटें-

उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, और इन चुनावों के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। जिन सीटों पर उपचुनाव होगा-

  1. करहल (मैनपुरी)
  2. मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
  3. कटेहरी (अंबेडकर नगर)
  4. गाजियाबाद
  5. सीसामऊ (कानपुर)
  6. मझवां (मिर्जापुर)
  7. फूलपुर (प्रयागराज)
  8. खैर (अलीगढ़)
  9. कुंदरकी (मुरादाबाद)
तिथि में बदलाव का कारण

चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस दिन को लेकर आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि 13 नवंबर को कई महत्वपूर्ण सामाजिक और धार्मिक गतिविधियाँ आयोजित होने वाली हैं, जिससे चुनाव में मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है। इन त्योहारों और अन्य आयोजनों को देखते हुए चुनाव आयोग ने तारीख एक सप्ताह के लिए टाल दी।

केरल और पंजाब में भी उपचुनाव की नई तारीख

केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि केरल और पंजाब में भी 13 नवंबर को प्रस्तावित उपचुनाव अब 20 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने इन राज्यों में भी विभिन्न त्योहारों को ध्यान में रखते हुए मतदान की तारीख में बदलाव किया है।

Share
Leave a Comment

Recent News