अमेरिका में कल राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, उससे ठीक पहले रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रवासियों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद वो अमेरिकियों की हत्या के दोषी अप्रवासियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान करेंगे। इसके लिए ट्रंप की योजना है कि वो वर्ष 1998 के ‘एलियन एनिमीज एक्ट’ को देश में दोबारा से लागू करेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप प्रचार के अंतिम दिन जॉर्जिया के मैकान शहर में स्थित एट्रियम हेल्थ एम्फीथिएटर में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने ये बातें कही। ट्रंप ने मिनलिस “मिमी” ज़ो रोड्रिगेज-रामिरेज़ का जिक्र किया, जिनकी पिछले सप्ताह ही जॉर्जिया के कार्नेलिया में किसी ने मर्डर कर दिया था। ट्रंप का दावा है कि ये हत्या किसी अप्रवासी ने की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उस हत्या के मामले में संदिग्ध आरोपी अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहा है।
इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति ने मिमी की मां कारमेन रोड्रिगेज को मंच पर बुलाया, जहां उन्होंने कारमेन ने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने अपनी बेटी खोई है, लेकिन मेरी उम्मीद अभी भी बाकी है। उन्होंने ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर सबसे अच्छा विकल्प करार दिया और कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप से व्यक्तिगत तौर पर मिली हैं। कार्नेलिया ने कहा कि मैं अब तक जितने व्यक्तियों से मिली हूं, उनमें डोनाल्ड ट्रंप सबसे अद्भुत व्यक्ति हैं। उल्लेखनीय है कि इस बार 4 मिलियन से अधिक जॉर्जियाई लोगों ने मतदान किया है।
क्या है एलियन एनिमीज एक्ट
गौरतलब है कि युद्ध के समय के उपाय के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले एलियन एनिमीज़ एक्ट का इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किया गया था। राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डेलानो रूजवेल्ट ने पर्ल हार्बर पर बमबारी के बाद इसे लागू किया था, ताकि सरकार को हज़ारों जापानी, जर्मन और इतालवी नागरिकों की निगरानी और हिरासत में लेने का आदेश दिया जा सके।
इस अधिनियम के अंतर्गत गैर अमेरिकी नागरिकों को विदेशी दुश्मनों के तौर पर रोकने, गिरफ्तार करने और उन्हें खत्म करने का आदेश राष्ट्रपति दे सकते हैं।
टिप्पणियाँ