विश्व

Video : कनाडा में हिंदू मंदिर में घुसकर खालिस्तानियों ने किया हमला, लाठी-डंडों से मारा

Published by
Kuldeep singh

‘कनाडा में खालिस्तानी कट्टरपंथियों को अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर खुली छूट मिल रही है। अब उन्होंने सारी लक्ष्मण रेखा पार कर दी है।’ ये बात भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्रशेखर आर्य ने ब्रैंप्टन स्थित हिन्दू सभा मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले के बाद कही है। उन्होंने कहा कि अब वो रिपोर्ट सच साबित होने लगी हैं, जिसमें ये कहा जा रहा था कि कनाडा की राजनीति ही नहीं, बल्कि वहां का लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियों में भी चरमपंथी खालिस्तानियों ने घुसपैठ कर रखी है।

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ यूं है कि रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी कट्टरपंथी हिन्दू समुदाय के लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन करते हुए ही वे बैरिकेड्स को तोड़कर मंदिर के अंदर घुस गए और वहां पर उपस्थित हिन्दू श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। खास बात ये है कि घटना के वक्त पुलिस ने भी तुरंत एक्शन नहीं लिया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

हिन्दू सभा मंदिर पर खालिस्तानी कट्टरपंथियों के हमले के बाद इसका वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्रशेखर आर्य ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि ब्रैम्पटन हिन्दू सभा मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले से ये स्पष्ट हो गया है कि कनाडा में इन कट्टरपंथियों की जड़ें कितनी गहराई तक हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मैं लंबे वक्त से ये कह रहा हूं और एक बार फिर से कह रहा हूं कि हिन्दू कनाडाई लोगों को खुद अपने समुदाय की सुरक्षा के लिए लड़ना होगा। तभी जाकर राजनेताओं की जबावदेही को तय किया जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि आर्य ने इससे पहले इसी साल जुलाई में भी कनाडा में हिन्दुओं पर किए जा रहे हमलों को लेकर चिंता जाहिर की थी। इस बीच कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना की निंदा की। लेकिन वो अपनी सरकार और पुलिस प्रशासन की पीठ थपथपाने से बाज नहीं आए। जबकि, आरोप ये है कि पुलिस ने इस घटना पर त्वरित एक्शन नहीं लिया था।

बता दें कि हाल ही में कनाडा ने भारत के साथ रिश्तों को और अधिक बिगाड़ते हुए उसे दुश्मन देशों की लिस्ट में डाल दिया था। दरअसल, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत के कड़े रुख के बाद हाल में जस्टिन ट्रूडो ने ये स्वीकार किया था कि उनके पास भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लेकिन फिर भी कनाडा खालिस्तानियों के दबाव में भारत को अपना दुश्मन मान बैठा है।

हिंदू मंदिर पर हमले का वीडियो

Share
Leave a Comment

Recent News