उत्तर प्रदेश

कुशीनगर: मुस्लिमों के उत्पीड़न से परेशान होकर हिंदू परिवार ने लगाया पलायन का पोस्टर

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के विशुनपुरा क्षेत्र के बांसगांव खास में एक हिंदू परिवार ने उत्पीड़न से तंग आकर अपने घर पर पलायन का पोस्टर चस्पा कर दिया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Published by
Mahak Singh

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के विशुनपुरा क्षेत्र के बांसगांव खास में एक हिंदू परिवार ने उत्पीड़न से तंग आकर अपने घर पर पलायन का पोस्टर चस्पा कर दिया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस पोस्टर में परिवार ने मुसलमानों द्वारा कथित उत्पीड़न के कारण अपनी संपत्ति बेचकर वहां से पलायन करने की बात कही। घटना शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस हरकत में आ गई और देर शाम तक दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया।

जमीन और पानी निकासी का विवाद

बांसगांव के सच्चिदानंद पांडेय का परिवार विवाद के केंद्र में है। परिवार का कहना है कि ग्राम पंचायत नाली का निर्माण उनके दरवाजे से होकर किया जा रहा है, जो उनके लिए परेशानी का कारण बन गया है। दस दिन पहले, गांव के प्रधान प्रतिनिधि जैनुद्दीन अंसारी ने नाले के पानी की निकासी के लिए अपनी कृषि भूमि पर निशान लगा दिया था। जब पांडेय परिवार को इसका पता चला और उन्होंने विरोध किया, तो प्रधान प्रतिनिधि ने कथित तौर पर उन्हें धमकी दी।

प्रशासन से शिकायत
पांडेय परिवार ने इस मामले की शिकायत थाने और तहसील अधिकारियों से की लेकिन उन्हें कोई ठोस सहायता नहीं मिली। शुक्रवार को जब परिवार अपने कृषि भूमि पर अस्थायी झोपड़ी बना रहा था, तो प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना देकर हस्तक्षेप कराया। पुलिस ने विवाद की स्थिति बताकर पांडेय परिवार को झोपड़ी बनाने से रोक दिया।
पोस्टर लगाकर पलायन की घोषणा

स्थिति से निराश होकर, पांडेय परिवार ने अपने मकान पर एक पोस्टर चिपका दिया जिसमें लिखा था कि मुसलमानों के अत्याचारों से तंग आकर वे अपनी संपत्ति बेचकर यहां से जाने को मजबूर हैं। इस पोस्टर के लगने के कुछ ही देर बाद यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई जिससे मामला और गंभीर हो गया।

पड़ोसियों के साथ बढ़ता तनाव

सच्चिदानंद पांडेय के पड़ोस में एक मुस्लिम परिवार रहता है, जिनके साथ भी पांडेय परिवार का विवाद चल रहा है। पांडेय परिवार का आरोप है कि उनके पड़ोसी उनके घर के दरवाजे पर कूड़ा फेंकते थे और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बात मारपीट तक पहुँच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ रामसहाय चौहान गांव पहुंचे और प्रधान प्रतिनिधि तथा पांडेय परिवार को आमने-सामने बैठाकर समझौता कराने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार, विवाद मुख्यतः नाले के पानी की निकासी और पड़ोसी के व्यवहार को लेकर था। एएसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझा लिया गया है और गांव में शांति कायम है।

Share
Leave a Comment

Recent News