विश्व

इजरायल ने हिज्बुल्लाह के एक और शीर्ष कमांडर फाउर को मार गिराया, रॉकेट हमलों के लिए था जिम्मेदार

आईडीएफ ने दावा किया है कि इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के जौइया क्षेत्र में नासिर यूनिट के मिसाइल और रॉकेट इकाई के कमांडर जाफर खादर फाउर को मार गिराया।

Published by
WEB DESK

बेरुत, (हि.स.)। इजरायल ने हिज्बुल्लाह के एक और शीर्ष कमांडर जाफर खादर फाउर की मौत का दावा किया है। सेना ने कहा कि उसने शनिवार को हिज्बुल्लाह के शीर्ष कमांडर फाउर को दक्षिणी लेबनान में मार गिराया। सेना के मुताबिक, फाउर इजरायल पर हमलों के लिए जिम्मेदार था।

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी पुष्टि की। आईडीएफ ने दावा किया है कि इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के जौइया क्षेत्र में नासिर यूनिट के मिसाइल और रॉकेट इकाई के कमांडर जाफर खादर फाउर को मार गिराया। आईडीएफ के मुताबिक जाफर फाउर इजरायल में हुए रॉकेट हमलों के लिए जिम्मेदार था। इसमें किबुत्ज ओरताल, मजदल शम्स और मेटुला के हमले शामिल हैं। मजदल शम्स में 12 बच्चों की मौत हुई थी और मेटुला में 5 लोगों की जान गई थी।

कसाब को भी मार गिराया

इजरायली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) के हमले में आतंकवादी समूह हमास का सबसे मजबूत मोहरा इज अल-दीन कसाब भी बीत दिनों मारा गया था। आईडीएफ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शुक्रवार को इज अल-दीन कसाब के फोटो के साथ इस हमले का संक्षिप्त विवरण जारी किया। आईडीएफ ने कहा कि इस हमले में कसाब मारा गया। वह हमास के राजनीतिक ब्यूरो का सदस्य था। कसाब गाजा में हमास और अन्य आतंकवादी संगठनों के बीच समन्वय करता था।

Share
Leave a Comment

Recent News