श्रीनगर, (हि.स.)। श्रीनगर जिले के खानयार इलाके में शनिवार को हुई मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर उस्मान भाई मारा गया है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विधि कुमार बिरदी ने यह जानकारी दी।
पुलिस महानिरीक्षक विधि कुमार बिरदी ने बताया कि खानयार में दिनभर चली मुठभेड़ में लश्कर का सबसे वांछित कमांडर उस्मान भाई मारा गया है। उस्मान आतंक से जुड़े कई मामलों में वांछित था, जिसमें गैर-स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों की हत्या भी शामिल है। वह इंस्पेक्टर मंजूर की हत्या में भी शामिल था।
इससे पहले आज सुबह खानयार इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे मिली विशेष सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया जहां पर घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
Leave a Comment