जम्‍मू एवं कश्‍मीर

अब्दुल्ला परिवार को पाक प्रायोजित आतंकवादियों को संरक्षण देना बंद करना चाहिए : चुघ

Published by
WEB DESK

जम्मू । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने शनिवार को नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान आईएसआई को दोषमुक्त करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में वृद्धि पर सवाल उठाने वाले अब्दुल्ला के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चुघ ने कहा कि अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर में खून-खराबे के बारे में सीमा पार अपने आकाओं से पूछना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री है और इतने लंबे समय से जम्मू-कश्मीर में शांति को बाधित कर रहा है। लोगों को यह भी पता है कि अब्दुल्ला पाकिस्तान का पक्ष लेते हुए भारत सरकार से बातचीत करने के लिए खुलेआम कह रहे हैं। अब्दुल्ला के दोहरे मापदंड को उजागर किया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जम्मू-कश्मीर शांति और विकास के पथ पर आगे बढ़ना बंद न करे।

चुघ ने कहा कि अब्दुल्ला की यह टिप्पणी कि आतंकवादियों को नहीं मारा जाना चाहिए, यह स्पष्ट रूप से उजागर करती है कि वह सुरक्षा बलों की कड़ी कार्रवाई के मद्देनजर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला परिवार और कांग्रेस हमेशा से राष्ट्र विरोधी ताकतों को संरक्षण देने की कोशिश करते रहे हैं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर को आगे बढ़ने और प्रगति करने नहीं दिया।

Share
Leave a Comment

Recent News