पंजाब

पंजाब : विदेशों में बैठे पंजाबी भी जुड़े ड्रग्स रैकेट से, एक सप्ताह में छह गिरफ्तार

Published by
राकेश सैन

पंजाब । नशे के लिए पंजाब को बदनाम करने वाले यहां के कुछ लोग विदेशी धरती पर भी अपने देश व अपने प्रान्त का नाम कलंकित करने में लगे हैं। इसका उदाहरण है कि इसी सप्ताह कनाडा में आधा दर्जन पंजाबी नागरिकों को नशे व अवैध हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।

ताजा घटना में कनाडा की पुलिस ने पंजाबी युवक को काबू कर सुपर ड्रग लैब में से एक का भंडाफोड़ किया है। आरोपी से पुलिस ने 500,00 नकद डॉलर, 89 आग्नेयास्त्र, 54 किलोग्राम फेंटेनल, 390 मेथामफेटामाइन बरामद किया। आरोपी की पहचान भारतीय पंजाब के मूल के गगनप्रीत सिंह रंधावा के तौर पर हुई है। वह पुलिस हिरासत में है।

चार दिन पहले ही कनाडा के ब्रैम्पटन इलाके में पांच पंजाबियों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों व नशे के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार होने वालों में एक परिवार की वृद्ध महिला, उसके दो बेटे व बेटों के दो दोस्त शामिल हैं। महिला का नाम नरेन्द्र कौर नागरा (62 साल), उसके बेटे रवनीत नागरा, नवदीप नागरा, लडक़ों के दोस्त रवनीत वड़ैच और पवनीत नेहाल है। आरोपियों के पास से कोकीन व भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News