जम्‍मू एवं कश्‍मीर

जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

अनंतनाग में कुछ आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू किया

Published by
WEB DESK

अनंतनाग, (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस लार्नू वन क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया।

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि शांगस लार्नू के वन क्षेत्र में चल रहे अभियान में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। संभवतः एक और आतंकवादी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसा हुआ है। इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू किया था। जब सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद से भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। आतंकी अब टारगेट किलिंग कर  रहे हैं। जम्मू कश्मीर के बाहर के लोगों को निशाना बना रहे हैं। कल ही उन्होंने यूपी के दो लोंगों को निशाना बनाया है। ये दोनों घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें

8 दिन में 3 बार छलनी हुआ कश्मीर : उमर अब्दुल्ला के शपथ लेने के बाद से आतंकी हमलों में हुई बढ़ोत्तरी

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने अब उत्तर प्रदेश के 2 लोगों पर की गोलीबारी

Share
Leave a Comment