कर्नाटक

कर्नाटक में वक्फ बोर्ड की मनमानी, हावेरी में गांव पर किया दावा, संपत्ति खोने के डर से मुस्लिम नेताओं पर बरसाए पत्थर

ये घटना हावेरी जिले के कडाकोला गांव की है।

Published by
Kuldeep singh

कर्नाटक में वक्फ बोर्ड अपनी मनमानियों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार जमीनों पर अपना दावा ठोंकता जा रहा है। जिसके विरोध में अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। ताजा मामला कर्नाटक के हावेरी का है, जहां वक्फ बोर्ड द्वारा गांव की संपत्तियों पर कब्जा करने के बाद भड़के लोगों ने मुस्लिम नेताओं के घरों पर पथराव किया। लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं वक्फ बोर्ड उनकी जमीनों पर भी अपना दावा न ठोंक दे।

रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना हावेरी जिले के कडाकोला गांव की है। बताया जाता है कि बुधवार को कुछ लोगों ने स्थानीय मुस्लिम नेता मोहम्मद रफी पर पथराव करके उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके साथ ही आरोप है कि लोगों ने कई अन्य मुस्लिम नेताओं को भी निशाना बनाया। इसमें पांच लोगों के घायल होने की भी खबर है।

इसे भी पढ़ें: बैकफुट पर कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार, वक्फ बोर्ड द्वारा क्लेम की गई 1500 एकड़ जमीन करेगी वापस

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ यूं है कि कडाकोला गांव में तीन संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड अपना दावा करता है। हालांकि, जिला प्रशासन की तरफ से कोई नोटिस तो जारी नहीं किया गया, लेकिन उपलब्ध लिस्ट के मुताबिक, आगे की कार्रवाई की बात कही गई थी। पुलिस प्रशासन का कहना है कि लोगों को इस बात का डर है कि वक्फ बोर्ड उनकी संपत्तियों पर कब्जा कर सकता है। इसी के बाद अपनी संपत्ति खोने के डर से भड़के लोगों ने मुस्लिम नेताओं को निशाना बनाने की कोशिश की।

जिले के डीसीपी विजय महंतेश, एसपी अंशु कुमार श्रीवास्तव और बाकी टीम हालात पर नजर रखे हुए है। पुलिस का कहना है कि पत्थरबाजी करने वालों की पहचान करके 15 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने ग्रामीणों से भी पूछताछ की है। हालांकि, अभी तक कोई भी केस दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आया है। इस बीच गांव में पुलिस की टीम ने भी फ्लैगमार्च भी किया है। बहरहाल, स्वत: संज्ञान के आधार पर पुलिस एक्शन ले रही है।

Share
Leave a Comment