धुबरी (हि.स.)। कांग्रेस के सांसद रकीबुल हुसैन के लापता होने के पोस्टर जिला शहर धुबरी में लगाए गए हैं। पोस्टर को बीती रात शहर में दीवारों पर चस्पा देखे गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले की टिपकई नदी में एक बड़ी नौका दुर्घटना में एक नाबालिग बच्चे की मौत और 10 लोग गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद सांसद रकीबुल हुसैन नगांव में अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।
काली पूजा की पूर्व संध्या पर धुबरी शहर के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को धनतेरस की रात दीवारों पर लगे पोस्टर की खबर चारों और फैल गयी है। दीवारों पर इस तरह के पोस्टर किसने लगाए हैं, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। स्थानीय लोग सांसद के इलाके में नहीं आने से बेहद नाराज हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में रकीबुल हुसैन 10 लाख से अधिक मत प्राप्त कर कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गये हैं। सामागुरी विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर अपने बेटे को विधायक बनाने के लिए रकीबुल हुसैन पूरा जोर लगा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर काफी घमासान मचा हुआ है। लंबे समय से पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता सांसद के बेटे को टिकट दिए जाने को लेकर अंदरखाने नाराज हैं।
टिप्पणियाँ