देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में मणिपुर में माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ मणिपुर (पंबेई) के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश पुलिस ने UNLF (P) के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने उनके उग्रवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद को जब्त किया है। इस बात की जानकारी प्रशासन ने एक आधिकारिक बयान में दी है। बताया गया है कि यूएनएलएफ (पी) के सदस्यों को लोगों को धमकाने और थौबल जिले में भूमि सीमांकन प्रक्रिया को रोकने के लिए सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। उल्लेखनीय है कि वर्ष UNLF (P) ने 2023 में केंद्र सरकार के साथ संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किया था।
हालांकि, समय-समय पर यह देखने में आय़ा है कि प्रतिबंधित संगठन के लोग समझौते के बाद भी हिंसक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। पुलिस की ओर से जारी एक बयान में जानकारी दी गई है कि उग्रवादियों के कब्जे से तीन एके 47 राइफल, दो एके 56 राइफल, एक एम-16 राइफल, एक 9 एमएम पिस्तौल, 147 एके 47 जिंदा राउंड गोला-बारूद, 20 एम-16 जिंदा राउंड गोला-बारूद, 25 9 एमएम जिंदा राउंड गोला-बारूद, सोलह मोबाइल हैंडसेट और एक एसयूवी जब्त की गई।
यहीं नहीं पुलिस ने सोमवार को इंफाल में टॉप लीराक माचिन क्षेत्र से प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक कैडर को भी गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया आतंकी इंफाल क्षेत्र में जबरन वसूली गतिविधियों में संलिप्त था।
टिप्पणियाँ