कर्नाटक के मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय लगातार अपना शिकंजा कसता जा रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ उनके ठिकानों पर छापेमारी की। एजेंसी ने बेंगलुरू और मैसूरु स्थित 8 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुडा मामले में हाल ही में ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के अंतर्गत केस दर्ज किया गया था। इससे पहले 18 अक्तूबर को भी केंद्रीय जांच एजेंसी ने रेड की थी। उस वक्त एजेंसी के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह बेंगलुरू स्थित कार्यालय में मुडा के कुछ निचले स्तर के अधिकारियों को भी इंटेरोगेट किया था। बता दें कि मुडा घोटाले के मामले में कांग्रेस शासित राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ लोकायुक्त ने केस दर्ज किया था।
इसे भी पढ़ें: MUDA कार्यालय पर दूसरे दिन भी ईडी का छापा, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और परिजनों से जुड़ा है मामला
बाद में लोकायुक्त द्वारा दर्ज किए गए केस पर संज्ञान लेते हुए सीएम और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के अंतर्गत ECIR दायर की थी। मुडा केस में सीएम सिद्धारमैया द्वारा अपनी पत्नी पार्वती को 14 फ्लैटों का आवंटन किया था। इसी आवंटन में कथित अनियमितताओं के मामले में लोकायुक्त और ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: हाथों में तिरंगा लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता ने उतारे सिद्धारमैया के जूते, पूनावाला बोले-ये तिरंगे का अपमान
गौरतलब है कि इस मामले में सबसे पहले राज्यपाल ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। राज्यपाल के आदेश के खिलाफ कर्नाटक में मुख्यमंत्री केस दर्ज कराया था। लेकिन बाद में हाई कोर्ट से भी उन्हें झटका लगा था। बता दें कि हाल ही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि वो उन 14 फ्लैट को वापस लौटा देंगे, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी को आवंटित किए थे।
टिप्पणियाँ