वक्फ बोर्ड द्वारा मनमाने तरीके से जमीनों पर कब्जा करने के मामलों के बीच मशहूर कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने वक्फ बोर्ड की ही तरह सनातन बोर्ड बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर वक्फ बोर्ड है तो सनातन बोर्ड बनाने की आवश्यकता है। जितनी जमीनों को वक्फ बोर्ड ने कब्जा रखा है, उतनी जमीनें सनातन बोर्ड को भी दिए जाने की आवश्यकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जबलपुर में एक कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए आए थे, जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने ये भी कहा कि वक्फ बोर्ड जिन जमीनों को हथिया रखा है, उतनी ही जमीनों को सनातन बोर्ड को देने की जरूरत है। हालात ये है कि देश की संसद और जमीनों पर वक्फ बोर्ड अपना दावा ठोंक चुका है, लेकिन अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन ऐसा आएगा, जब वक्फ बोर्ड पूरे देश पर ही अपना दावा ठोंक देगा।
कथावाचक का कहना था कि सनातन बोर्ड के मसले को ध्यान में रखते हुए सियासी पार्टियों को जबाव देने के साथ राजनीतिक पार्टियों को जबाव देने की आवश्यकता है। सनातन बोर्ड का समर्थन करने की आवश्यकता है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर कहा था कि हम वक्फ बोर्ड एक्ट में इसलिए बदलाव करना चाहते हैं क्योंकि कुछ लोग वक्फ बोर्ड के नाम पर निर्दोष लोगों को परेशान करते हैं और वक्फ के नाम पर लंबे वक्त से लूट की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड की एक और मनमानी, तेलंगाना में 750 एकड़ जमीन पर ठोंका दावा, कर्नाटक में भी ऐसा ही किया था
सनातन बोर्ड के पीछे की कहानी
गौरतलब है कि तिरुपति लड्डू विवाद के बाद आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने सनातन धर्म रक्षण बोर्ड बनाने की मांग की थी। हालांकि, उनसे पहले भी इस तरह के बयान दिए गए थे, लेकिन पवन कल्याण के बयान के बाद से लगातार सनातन धर्म बोर्ड बनाने की मांग की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक वक्फ बोर्ड विवाद: किसान मांग रहे हैं अपनी जमीन का अधिकार, सरकार ने की समीक्षा की घोषणा
टिप्पणियाँ