पंजाब

पंजाब : खालिस्तान समर्थक MP अमृतपाल का साथी हथियारों के साथ गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह राज्यस्तरीय रैकेट कानून व्यवस्था को बाधित करने के लिए एक बड़े ऑपरेशन की योजना बना रहा था।

Published by
राकेश सैन

श्री खडूर साहिब लोकसभा सीट से हाल ही में सांसद बने अमृतपाल सिंह के निजी गनमैन रहे गुरभेज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरभेज के साथ पुलिस ने कुछ ओर आरोपियों को भी गिरप्तार किया है। इन आरोपियों को पुलिस ने अवैध हथियार रखने, मादक पदार्थों की तस्करी, जबरन वसूली व अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह निवासी गांव हैबोवाल (गढ़शंकर), गुरभेज सिंह निवासी गांव गुडारा (फिरोजपुर), सतिंदर सिंह उर्फ काला, हरदेव सिंह निवासी गांव पलाही (होशियारपुर) और भरत उर्फ भाऊ पट्टी, तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस ने गुरभेज को जेल भेज दिया है। वहीं, बाकियों को जल्द कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

इस बारे में पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि यह राज्यस्तरीय रैकेट कानून व्यवस्था को बाधित करने के लिए एक बड़े ऑपरेशन की योजना बना रहा था। उन्होंने कहा कि लखविंदर सिंह और हर्षदीप सिंह ड्रग्स और हथियारों का बड़ा नेटवर्क चलाते हैं। उसे अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी गुरभेज सिंह से मिलता था।

गुरभेज सिंह पहले अमृतपाल मामले और अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला मामले में कपूरथला जेल में था, जहां उसकी मुलाकात लखविंदर सिंह उर्फ लक्खी से हुई। वह पहले से ही एक हत्या के मामले में जेल में था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आम्र्स एक्ट और एनडीसीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। थाना नवी बारादरी की पुलिस ने ये मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 12 बोर के 10 कारतूस, 315 बोर के आठ कारतूस, 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

Share
Leave a Comment

Recent News